Home > मनोरंजन > Rahul Fazilpuria: गोलियों की गूंज से थर्राया गुरुग्राम, रैपर फाजिलपुरिया पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान

Rahul Fazilpuria: गोलियों की गूंज से थर्राया गुरुग्राम, रैपर फाजिलपुरिया पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान

इस फायरिंग की घटना में बॉलीवुड और हरियाणा के पॉप गायक राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए।

By: Ashish Rai | Published: July 14, 2025 8:52:54 PM IST



Rahul Fazilpuria: हरियाणा और बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज़ से नाम कमाने वाले गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हमला हुआ है। यह सनसनीखेज घटना गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर उस समय हुई जब वह अपनी कार से गुजर रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लेकिन राहत की बात यह है कि राहुल इस हमले में सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गोली नहीं लगी।

घटना के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों की जाँच की जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर हरियाणा और मनोरंजन जगत दोनों में हड़कंप मचा हुआ है।

तो ये है तलाक की वजह..! आखिर क्यों Saina Nehwal  पति P Kashyap से हुईं अलग, खुद जाहिर किया दर्द

राहुल फाजिलपुरिया कौन हैं?

राहुल फाजिलपुरिया, जिनका असली नाम राहुल यादव है, गुरुग्राम के फाजिलपुर झाड़सा गाँव के निवासी हैं। हरियाणवी संगीत जगत के बड़े गायकों में उनका नाम शुमार है। वे न केवल हरियाणवी गानों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है।

राहुल को फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के सुपरहिट गाने ‘लरकी ब्यूटीफुल कर गई चुल’ से पूरे देश में पहचान मिली। इसके अलावा, ‘लाला लोरी’, ‘बिल्ली बिल्ली’, ’32 बोर्स’ और ‘हरियाणा रोडवेज’ जैसे गानों ने उन्हें यूट्यूब और संगीत जगत का एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया। खास बात यह है कि 32 बोर्स गाने में वे यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ नज़र आए थे।

राजनीति में भी आजमा चुके हैं किस्मत

राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सके। राजनीति में आने से पहले वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे।

कोबरा कांड में भी जुड़ा था नाम

साल 2023 में नोएडा में हुए चर्चित कोबरा कांड में भी राहुल फाजिलपुरिया का नाम सामने आया था। दरअसल, एल्विश यादव के एक म्यूजिक वीडियो में सांपों का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा था कि सांपों का इस्तेमाल सिर्फ़ वीडियो शूट के लिए किया गया था और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया था।

पुलिस ने शुरू की जाँच

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हम हमलावरों की पहचान करने और उनके इरादों का पता लगाने में लगे हुए हैं। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हमले के पीछे की वजह निजी दुश्मनी है या कोई और साज़िश, इसकी जाँच चल रही है।

Kangana Ranaut News: CM के काम मुझे क्यों बता रहे, उन्हें बताओ…बुजुर्ग फरियादी की समस्या का हल करने की जगह, Kangana Ranaut ने दिया ऐसा जवाब उड़ गए सभी के होश

Advertisement