Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा खूबसूरती के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। बॉलीवुड के एक बड़े फिल्म मेकर उन्हें अपनी बेटी तक मानते थे। उन्होंने इस नाते प्रीति को 600 करोड़ रुपये तक अपनी तरफ से ऑफर की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसी के साथ एक वक्त था जब एक्ट्रेस डॉन के खिलाफ डटकर खड़ी थीं।
प्रीति जिंटा ने कोर्ट में जाकर अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ खुलकर गवाही दी। इसके बाद एक बड़े नेता ने उन्हें सुरक्षा देने का भी ऑफर दिया। लेकिन एक्ट्रेस ने इसके लिए भी साफ इंकार कर दिया। दरअसल 2001 में सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ रिलीज होने जा रही थी। इस फिल्म के लिए अंडरवर्लड डॉन छोटा शकीन ने भी पैसा लगाया था। लेकिन कागजी तौर पर मुंबई के हीरा कारोबारी भरत शाह का पैसा लगा हुआ था।
प्रीति ने डॉन के खिलाफ कोर्ट में दी थी गवाई
इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने भरत को अरेस्ट कर लिया। साथ ही ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ के सारे प्रिंट सील कर दिए। इसके बाद मामला कोर्ट में शुरू हुआ। तब प्रीति जिंटा ने कोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि-उनके पास अंडरवर्ल्ड से कॉल आया था। फिर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस बात को उन्होंने खुलकर बिना डरे कोर्ट के सामने कहा था।
प्रीति जिंटा को मिला था अवॉर्ड
प्रीति जिंटा को इस साहस के लिए ‘गॉडफ्रे फिलिप्स नैशनल ब्रेवरी अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। उस समय लाल कृष्ण आडवाणी ने एक्ट्रेस से सिक्योरिटी लेने की बात भी कही थी। लेकिन प्रीति ने इससे साफ इंकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैनें सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था, लेकिन फिर भी कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर नॉर्मल कपड़ो में रहते थे।