Viral Video: काफी अरसे बाद एक ऐसी फिल्म आई है जिसे देख हर कोई दीवाना हुआ पड़ा है। ये फिल्म जिसकी है वो कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसा कलाकार है जो रातों रात अपनी डेब्यू फिल्म से सुपरस्टार बन गया। न ही मेकर्स ने कोई बड़ा प्रमोशन किया, और न ही किसी बड़े कलाकार ने इस फिल्म में काम किया। लेकिन जिस दिन फिल्म रिलीज़ हुई, उसने कमाल दिखाना शुरू कर दिया। सिर्फ़ 3 दिनों में ही इसने दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अहान पांडे और अनित पड्डा की फिल्म ‘सैय्यारा’ की। जी हाँ इस फिल्म को देख जनता इसकी दीवानी हो गई है।
दीवानों की तरह रो रहे GEN-Z
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा ‘सैय्यारा’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इसने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसका टाइटल सॉन्ग अब हर जगह सुनाई दे रहा है। इस तरह यह फिल्म पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर बन गई है। वहीँ हाल ही में इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिस वीडियो में कई GEN-Z लोग फूट-फूटकर रो रहे हैं।
Saiyaara may or may not win any awards, but these people definitely deserve Oscars 😂 pic.twitter.com/fVS1GFJ2pu
— Meru (@MeruBhaiya) July 21, 2025
सिर पर चढ़ा Saiyaara का नशा
वहीँ इस फिल्म के रिलीज होने के बाद थिएटर से ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें लोग चीख-चीखकर रो रहे हैं। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक छोटा लड़का खूब रोता हुआ नज़र आ रहा है। वहीँ एक में लड़के को थिएटर में ही ड्रिप लगती दिखाई देती है। फिर उसके दोस्त उसे चुप कराते हैं। इसी तरह एक लड़की खूब रोती हुई दिखाई देती है। वहीं, एक तो थिएटर में ही चीखने-चिल्लाने लगी। ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सैय्यारा का भूत हर किसी के सिर पर सवार है।
#Saiyaara made me cry, made me feel, made me believe in love and pain again 🥺🥺
Wonderful emotional movie.💥💥#SAIYAARAreviewpic.twitter.com/5VXXuhB3t7
— A (@idontcareMFU) July 18, 2025