Home > मनोरंजन > ओटीटी > ‘मैं बेवकूफ हूं…’ धनश्री-अरबाज की दोस्ती में आई दरार, गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली बनी वजह; अब किस पर करेंगे भरोसा?

‘मैं बेवकूफ हूं…’ धनश्री-अरबाज की दोस्ती में आई दरार, गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली बनी वजह; अब किस पर करेंगे भरोसा?

Dhanshree Verma : राइज एंड फॉल कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा इन दिनों शो में धमाल मचा रही है. हाल ही में अरबाज पटेल की गर्लफ्रेंड ने शो में एंट्री ली थी. निक्की तंबोली ने उनके बारे में कहा था कि- बाहर उसे सबसे ज्यादा नफरत मिल रही है.

By: Preeti Rajput | Published: October 7, 2025 7:01:03 AM IST



Rise And Fall Update: रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल (Rise And Fall) इन दिनों चर्चाओं में चल रहा है. इस शो में कई पॉपूलर लोगों ने हिस्सा लिया है. शो का नया विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. धनश्री और अरबाज पटेल (Dhanashree And Arbaaz Patel) की दोस्ती में दरार पड़ती नजर आ रही है. हाल ही में शो के भीतर अरबाज़ पटेल की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एंट्री ली थी. इस दौरान उन्होंने धनश्री पर कई सारे आरोप लगाए थे. साथ ही उन्हें सबसे ज़्यादा नापसंद की जाने वाली प्रतियोगी भी कह दिया था. उन्होंने अरबाज से कहा था कि वह उनपर भरोसा ना करें. इस सलाह के बाद शो में तनाव बढ़ गया है. दोनों के बीच एक तीखी बहस भी देखने को मिली है.

धनश्री-अरबाज की दोस्ती में आई दरार

बता दें कि इसकी शुरुआत तब शुरु हुई जब अर्जुन और आरुष को सीधे गले लगाने से अरबाज़ ने धनश्री से नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने धनश्री से कहा कि-तुम क्या सीधा करके गले लगती हो? अर्जुन को, आरुष को? जिस पर धनश्री ने कहा कि- मैं साइड हग कभी नहीं करती, सबको सामने से गले लगाती हूं. इसके बाद अरबाज ने उनके कहा कि- वह अब से साइड हग करें. जिसके कारण दोनों के बीच स्थिति बिगड़ती चली गई.

जब डायरेक्टर ने सीधे बोल डाला ‘बिकिनी पहनोगी तभी… एक्ट्रेस ने खोले बॉलीवुड और साउथ के कड़वे राज

निक्की तंबोली ने लगाए आरोप 

इसके बाद निक्की अरबाज़ को सपोर्ट करने के लिए शो में आईं. उन्होंने अरबाज से कहा कि- धनश्री पर भरोसा मत करो. निक्की तंबोली के आरोप के बाद धनश्री ने कहा कि- अरबाज़ में हमेशा आपके साथ खड़ी थी. आपने खुद ने कहा कि- वह काफी ओपन है, क्यों वो इतनी मुंहफट है. अरबाज ने उनसे निक्की की बातों को नजरअंदाज करने के लिए कहा, तो धनश्री ने कहा, “उसको क्यों हटाया? मेरी मम्मी ने पर्सनली आपसे बात नहीं की है, पर आपके खिलाफ भी कुछ नहीं बोला है.” टकराव तब चरम पर पहुंच गया जब उसने गुस्से में कहा, “मेरी मां की तुलना अपने दूसरे रिश्ते से कभी मत करना.”

Advertisement