Home > मनोरंजन > पाकिस्तानियों ने सिखों की बच्चियों का किया था ये हाल, दिलजीत दोसांझ को जरूर देखना चाहिए ये Video

पाकिस्तानियों ने सिखों की बच्चियों का किया था ये हाल, दिलजीत दोसांझ को जरूर देखना चाहिए ये Video

Diljit Dosanjh Controversy: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए  हैं। इस फिल्म की वजह से दिलजीत से भारत ने अलग ही बैर कर लिया है।

By: Heena Khan | Last Updated: July 4, 2025 10:06:20 AM IST



Diljit Dosanjh Controversy: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए  हैं। इस फिल्म की वजह से दिलजीत से भारत ने अलग ही बैर कर लिया है। ऐसा इसलिए क्यूंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर मौजूद हैं, जो काफी लोगों को बहुत खटकी। इसकी वजह है पहलगाम में हुआ आतंकी हमला। जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दिलजीत पर देश विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है।

सवालों के कटघरे में दिलजीत 

वहीँ इसके बाद दिलजीत की भी कई ऐसी वीडियो सामने आई जिसमे वो उन लोगों का विरोध करते नजर आ रहे हैं जो इस फिल्म के खिलाफ हैं। वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स दिलजीत दोसांझ को बता रहा है कि आखिर कैसे पाकिस्तानियों ने सिखों की बेटियों पर जुल्म किया। इतना ही नहीं इस वीडियो को अपलोड करते हुए वो शख्स दिलजीत से सवाल भी कर रहा है। 

वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  जिस वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिलजीत की फिल्म सरदारजी 3 को लेकर कहता है कि, दिलजीत पाजी इतना सब हो जाने के बाद आपको पाकिस्तान जाना है? सिख फेमिली को हमें रिस्क लेकर पैसा लगाकर रेस्क्यू करना पड़ता है क्यूंकि पाकिस्तानियों ने इनकी बेटियां उठाई हैं। इसमें शख्स कहता है कैसे सिख हो आप दिलजीत दोसांझ? जिंदगी बस पैसे और लाइक्स कामना नहीं होता है।  आज तक एक भी सिंगर ने इन लोगों की मदद नहीं की।  क्या वो गुरु को नहीं मानते? क्या पाकिस्तानी followers उनकी बेटियों से ज्यादा अहम हैं? 

Thug Life OTT Release: थिएटर रिलीज के बस एक महीने बाद ही OTT पर दबे पांव ‘ठग लाइफ’ ने दी दस्तक, जानें कहां देखें ये 200 करोड़ी फिल्म

Advertisement