Thug Life OTT Release: कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग लाइफ’ अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन कन्नड़-तेलुगु भाषा विवाद और कमजोर स्क्रिप्ट के चलते यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। अब फिल्म 3 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है।
बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सौदा बनी फिल्म
इस फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की उम्मीदें काफी ऊंची थीं। कमल हासन और मणिरत्नम की लगभग दो दशक बाद हुई यह कोलैबोरेशन दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय बना रहा। जोरदार प्रमोशन के बावजूद फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिले और दर्शकों को यह सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘ठग लाइफ’ ने भारत में सिर्फ 48 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 97.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा। इस तरह फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘ठग लाइफ’ की कहानी अपराध की अंधेरी दुनिया में पनपने वाले विश्वासघात और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का मुख्य किरदार शक्तिवेल (कमल हासन) एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन है, जो अनाथ अमरन नाम के लड़के को पालता है। समय के साथ रिश्तों में दरार आती है और अमरन अपने गुरु शक्तिवेल के खिलाफ हो जाता है। फिल्म में वफादारी, धोखे और सत्ता के संघर्ष को दिखाया गया है। कमल हासन के साथ अभिराम, जोजू जॉर्ज और अशोक सेलवन जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज़ ने किया है। वहीं, इसका म्यूज़िक ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में फेल रही यह फिल्म क्या OTT पर अपनी दूसरी पारी में दर्शकों का दिल जीत पाएगी।