Home > मनोरंजन > होटल कमरे में बंद पड़ी मिली साउथ के मशहूर एक्टर की लाश, मौत की वजह जान उड़ जाएंगे होश, इंडस्ट्री में छाया मातम

होटल कमरे में बंद पड़ी मिली साउथ के मशहूर एक्टर की लाश, मौत की वजह जान उड़ जाएंगे होश, इंडस्ट्री में छाया मातम

Kalabhavan Navas Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर Kalabhavan Navas ने 51 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया है। उनका शव के होटल के बंद कमरे से बरामद किया गया है।

By: Preeti Rajput | Published: August 2, 2025 11:56:23 AM IST



Kalabhavan Navas Death: मशहूर मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का शुक्रवार 1 अगस्त को निधन हो गया। उनकी लाश कोच्चि के चोट्टानिक्करा इलाके के एक होटल से बरामद की गई है। जब वह काफी टाइम तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो लोगों को कुछ ठीक नहीं लगा। उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो दरवाजा खोला गया। वह बेहोश जमीन पर पड़े हुए थे। 

होटल के कमरे में गई जान 

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक वह दुनिया को अलविदा कह चुके थे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस को शक है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। 

‘धड़क 2’ का रंग पड़ा फीका, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने लूट ली महफिल, अजय देवगन की कॉमेडी के आगे नहीं टिक पाई तृप्ति डिमरी,…

आज होगा पोस्टमार्टम

कलाभवन होटल में एक फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए थे। उन्हें 1 अगस्त को चेक आउट करना था। लेकिन वह चेकआउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे, तो होटल के लोग ऊपर आ गए। तब एक्टर बेहोश पाए गए। पुलिस के मुताबिक, कोई संदिग्ध वस्तु कमरे में नहीं मिली है। आज 2 अगस्त को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा।पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। 

 ‘नमस्कार, आदाब’! फैंस का शुक्रिया अदा करते दिखे SRK, लेकिन चाहने वालों ने बादशाह की Video में कुछ ऐसा किया नोटिस, छलक आए आंसू

Advertisement