Home > मनोरंजन > पहले शादी का वादा, फिर रेप…बलात्कार के केस में फंसे रैपर वेदान, अब भुगतनी होगी सभी कूकर्मों की सजा

पहले शादी का वादा, फिर रेप…बलात्कार के केस में फंसे रैपर वेदान, अब भुगतनी होगी सभी कूकर्मों की सजा

Rapper Vedan booked for sexual assault: मलयालम रैपर वेदान के खिलाफ एक युवा डॉक्टर ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। यूवा डॉक्टर ने यह मामला केरल के एर्नाकुलम में थ्रिक्काकारा पुलिस के पास बुधवार, 30 जुलाई की रात को यह मामला दर्ज कराया।

By: Preeti Rajput | Published: July 31, 2025 11:38:56 AM IST



Rapper Vedan booked for sexual assault: मलयालम रैपर और गीतकार हीरादास मुरली जो वेदान नाम से मशहूर हैं, उनके खिलाफ एक युवा डॉक्टर ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। डॉक्टर का आरोप है कि रैपर ने पहले उनसे शादी का वादा किया, फिर उनके साथ रेप किया। इस आरोप के बाद मलयालम इंडस्ट्री में भूचाल मच गया है। 

यूवा डॉक्टर ने रैपर पर लगाया आरोप 

यूवा डॉक्टर ने यह मामला केरल के एर्नाकुलम में थ्रिक्काकारा पुलिस के पास बुधवार, 30 जुलाई की रात को यह मामला दर्ज कराया। पुलिस ने याचिकाकर्ता के बयान के बाद मामले की जांच करना शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर पहले वेदांग की फैन थीं। इसके बाद वह सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए। धीरे-धारे दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। महीला ने वेदान पर 2021 और 2023 के बीच कई बार दुर्व्यवहार करने का आरोप है। वेदान ने महीला से वादा किया था, कि उससे शादी करना चाहते हैं, लेकिन बाद में वह अपनी बात से मुकर गए। 

Kingdom ने आते ही मचाया धमाल, Vijay Deverakonda ने अपने एक्शन से फिर जीता लोगों का दिल, सारे रिकोर्ड तोड़ने जा रही ये फिल्म!

प्यार के बहाने करता रहा रेप 

पीड़िता के बयान के मुताबिक, उन्हें प्यार में फंसाकर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया और बाद में छोड़ दिया गया। इस दौरान रैपर ने कई बार उससे पैसे भी उधार लिए। मामला आईपीसी की धारा 376(2) के तहत दर्ज किया गया है। 

‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा का जलवा बरक़रार, एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस का उमड़ा सैलाब, लोगों की भीड़ देख हिल जाएंगे आप!

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि वेदान को पुलिस का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी अप्रैल में अपार्टमेंट में मादक पदार्थों की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उनके घर से गांजा बरामद किया था। वन विभाग ने भी तेंदुए के दांत रखने के आरोप में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत कलाकार के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया था। 

Tags:
Advertisement