Home > मनोरंजन > दुनियाभर में डंका बजाकर हुई शादी…अब अलग हो रहीं ये मशहूर एक्ट्रेस? Gold Digger का मिल चुका है टैग, पहले भी पैसों के लिए छोड़ चुकी हैं अपना BF!

दुनियाभर में डंका बजाकर हुई शादी…अब अलग हो रहीं ये मशहूर एक्ट्रेस? Gold Digger का मिल चुका है टैग, पहले भी पैसों के लिए छोड़ चुकी हैं अपना BF!

Divya Agarwal Divorce Rumours: दिव्या अग्रवाल इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रही हैं। उनके तलाक के रूमर्स सामने आ रहे हैं। लेकिन इन अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने खुद सच का खुलासा कर दिया है।

By: Preeti Rajput | Last Updated: July 24, 2025 2:20:08 PM IST



Divya Agarwal Divorce Rumours: मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। वह अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर कंट्रोवर्सी में रह चुकी हैं। अब एक बार फिर वह अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। अफवाहें हैं कि दिव्या अग्रवाल का अपने पति अपूर्व पडगांवकर से काफी झगड़ा हो गया है। यह झगड़ा कोई आम झगड़ा नहीं है। खबर तो यहां तक है कि इस झगड़े के कारण कपल एक दूसरे से तलाक तक ले रहा है।

 अरमान मलिक की पहली बीवी ने किया सनातन धर्म का किया अपमान, मिली ऐसी सजा देख दंग रह गए लोग

दिव्या अग्रवाल ने तस्वीर शेयर कर दिया जवाब

वहीं अब इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए दिव्या अग्रवाल ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में जो आदमी नजर आ रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि उनके पति अपूर्व ही हैं। तस्वीर दिव्या और अपूर्व की शॉपिंग के समय की है। कपल मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहा है। इस तस्वीर के कैप्शन में दिव्या ने लिखा- पोस्ट कर देती हूं। वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी। इस तस्वीर पर अपूर्व पडगांवकर कमेंट करते हुए लिखा- अब लोग कहेंगे AI है…

War 2 का हिस्सा न होने पर Vaani Kapoor ने कहीं बड़ी बात! कहां मे खुश हूं…, Tiger Shroff सीक्वल में होते, तो मैं भी..

इंटरव्यू ने दी थी अफवाह को हवाएं। 

बता दें कि कुछ समय पहले दिव्या अग्रवाल ने इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि-अपूर्व पडगांवकर उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। उनकी इस स्टेटमेंट के बाद हर जगह बस ये अफवाहें थीं कि कपल की शादी ठीक नहीं चल रही है। दोनों जल्द अलग होने वाले हैं। यहां तक कि दोनों तलाव लेने के बारे में भी सोच सकते हैं। हालांकि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। दिव्या अग्रवाल ने अपनी फोटो शयर कर सभी का मजाक बना दिया है।  

Advertisement