Home > मनोरंजन > Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर चली गोलियां, बाइक सवाल हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम…पुलिस कर रही जांच

Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर चली गोलियां, बाइक सवाल हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम…पुलिस कर रही जांच

Elvish Yadav House Shooting : रविवार तड़के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर कई गोलियां चलाई गईं।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: August 17, 2025 10:18:04 AM IST



Elvish Yadav House Shooting : रविवार तड़के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर कई गोलियां चलाई गईं। घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार तीन हमलावरों ने एल्विश यादव के घर पर लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और मामले की जाँच जारी है।

किसी के घायल होने की खबर नहीं

एल्विश यादव, जो दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते हैं, उस समय घर पर थे या नहीं ये अभी साफ नहीं है। हमले के समय उनकी देखभाल करने वाला और परिवार के कुछ सदस्य घर के अंदर थे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे, फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए और इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की जाँच की जाएगी। एल्विश यादव के रिश्तेदारों के अनुसार, घटना से पहले उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी। 

बेटे के लिए Shah Rukh Khan ने लगाई नेटफ्लिक्स से ‘गुहार’, अब इस दिन आएगा Aryan की सीरीज का फर्स्ट लुक सामने…सामने आई अनाउंस डेट

Advertisement