Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > वो फिल्म जिसमें दिखाए गए जानवरों वाले सेक्स सीन्स, फिर रेप केस ने तहस-नहस कर दिया इस एक्टर का करियर

वो फिल्म जिसमें दिखाए गए जानवरों वाले सेक्स सीन्स, फिर रेप केस ने तहस-नहस कर दिया इस एक्टर का करियर

Shiny Ahuja Bold Movie: शाइनी आहूजा की 2005 की रिलीज हुई फिल्म 'सिन्स' अपने बोल्ड और विवादित सीन्स के कारण सुर्खियों में रही. इस फिल्म के बाद उन पर रेप का आरोप लगा, जिसने उनके करियर को बर्बाद कर दिया.

By: Shraddha Pandey | Published: September 20, 2025 3:36:59 PM IST



Shiny Ahuja career downfall: 2005 में रिलीज हुई फिल्म सिन (Sins) अपने कंटेंट को लेकर काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में एक्टर शाइनी आहूजा (Shiny Ahuja) ने एक कैथोलिक पादरी का किरदार निभाया था, जो अपनी मर्यादाओं और धर्म के नियमों को तोड़ते हुए एक शादीशुदा महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है. फिल्म के कई सीन्स इतने बोल्ड और विवादित थे कि उस दौर में इसे जानवरों जैसे सेक्स सीन्स कहकर खूब आलोचना की गई.

निर्देशक विनोद पांडे की इस फिल्म में चर्च, पाप और वासना की कहानी को परदे पर दिखाया गया था. शाइनी आहूजा और फिल्म की एक्ट्रेस के बीच कुछ अंतरंग सीन्स इतने ग्राफिक थे कि सेंसर बोर्ड ने भी उन पर आपत्ति जताई थी. नतीजा ये हुआ कि फिल्म को लेकर समाज के एक बड़े तबके ने नाराजगी जताई और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे विवादित फिल्मों में गिना जाने लगा.

शाइनी आहूजा पर लगे रेप के आरोप

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से शाइनी आहूजा को एक अलग तरह की पहचान मिली, लेकिन उनकी छवि ज्यादा समय तक साफ नहीं रह सकी. साल 2009 में शाइनी आहूजा पर उनकी ही नौकरानी ने रेप का गंभीर आरोप लगाया. यह मामला मीडिया में खूब सुर्खियों में रहा और कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा भी सुनाई. हालांकि, बाद में सजा कम कर दी गई, लेकिन इस घटना ने शाइनी का करियर लगभग खत्म कर दिया.

भोजपुरी सिनेमा की सबसे कातिल हसीना है Pawan Singh की ये हिरोइन, फिगर देख खड़ा हो जाएगा रोम-रोम

शाइनी आहूजा का करियर खत्म हो गया

फिल्म सिन का कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेंट और शाइनी पर लगा यह आरोप, दोनों ही वजहें आज भी चर्चा का हिस्सा हैं. जहां एक तरफ फिल्म को उस दौर के सबसे बोल्ड और डार्क सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों में गिना जाता है. वहीं, दूसरी तरफ शाइनी आहूजा का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हो गया जिनका करियर विवादों की भेंट चढ़ गया.

Advertisement