Avatar Vs Dhurandhar: सिनेमा के इतिहास में कुछ ही पल ऐसे होते हैं, जब दर्शकों को लगता है कि वे सिर्फ फिल्म नहीं देख रहे, बल्कि किसी और ही दुनिया में जी रहे हैं। ‘Avatar: The Way of Water’ ऐसा ही अनुभव लेकर आई थी। अब यही जादू फिर से परदे पर लौट रहा है। अक्टूबर 2025 में भारत के दर्शकों के लिए इसे खास तौर पर दोबारा रिलीज किया जाएगा,वो भी शानदार 3D अनुभव के साथ। लेकिन, ये रिलीज और जबरदस्त तब साबित होगी जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अपनी धुरंधर (Dhurandhar) के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे।
अवतार का यह रिप्ले सिर्फ यादें ताजा करने के लिए नहीं है, बल्कि आने वाले चैप्टर ‘Avatar: Fire & Ash’ से पहले दर्शकों को एक बार फिर पेंडोरा की दुनिया में डुबकी लगाने का मौका देगा। बता दें अगला पार्ट 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा। दिलचस्प बात यह है कि भारत में इसका री-रिलीज अमेरिका से भी एक दिन पहले यानी 2 अक्टूबर 2025 को होगा। यह दर्शाता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है।
छोटा-सा टॉप पहन यह कैसे बैठीं भोजपुरी हसीना, कैमरा में कैप्चर हो गया ‘प्राइवेट पार्ट’
पेंडोरा की दुनिया में वापसी
• मूल रिलीज: दिसंबर 2022 में आई यह फिल्म अब तक की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी।
• तकनीकी चमत्कार: शानदार विज़ुअल्स और इमोशनल कहानी ने इसे ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंचाया, जहां इसे Best Visual Effects मिला।
• स्पेशल प्रीव्यू: इस बार एक हफ्ते के लिए ही स्क्रीन पर वापसी होगी, ताकि दर्शक फिर से बड़े परदे पर 3D रोमांच का मजा ले सकें।
• नई फिल्म की तैयारी: री-रिलीज के बाद सीधे दिसंबर में ‘Avatar: Fire & Ash’ रिलीज होगी, जिससे यह सिनेमाई यात्रा और आगे बढ़ेगी।
‘The Way of Water’ की सबसे बड़ी ताकत सिर्फ इसके VFX नहीं थे, बल्कि सूली परिवार की कहानी और इंसानी भावनाओं से उसका गहरा जुड़ाव भी था। अब एक बार फिर मौका है, जब दर्शक सिनेमाघरों में बैठकर समुद्र की लहरों और पेंडोरा की रहस्यमयी दुनिया में खो सकेंगे।
धुरंधर के साथ आलिया की अल्फा भी रिलीज होगी
वहीं, 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं आलिया भट्ट की अल्फा भी इसी महीने की 25 तारीख को थियटर में आएगी। फैंस के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट था। अब इस बीच अवतार को लेकर री रिलीज की खबर ने एक्साइटमेंट का लेवल और बढ़ा दिया है।