Home > मनोरंजन > टीवी > ‘अमीरी का दिखावा’…Malti Chahar ने आते ही तान्या मित्तल के झूठ पर लगाई लगाम, सबके सामने खुल गई पोल!

‘अमीरी का दिखावा’…Malti Chahar ने आते ही तान्या मित्तल के झूठ पर लगाई लगाम, सबके सामने खुल गई पोल!

Malti Chahar Exposed Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' में अब समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं. शो में मालती चाहर की एंट्री के बाद घर का माहौल बदल चुका है. आते ही मालती ने सबसे पहले तान्या मित्तल के झूठ से पर्दा उठाया है.

By: Preeti Rajput | Published: October 7, 2025 6:23:14 AM IST



Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का घर दूसरी वाइल्डकार्ड एंट्री (Wild Card Entry) के बाद से थोड़ा बदला-बदला नजर आ रहा है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) के आते ही घर में बदलाव की लहर देखने को मिल रही है. हाल ही के एक एपिसोड में मालती ने खुलकर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के झूठ को सबके सामने रखा. मालती ने तान्या की मुंह पर बताया कि आखिर घर के बाहर दुनिया उनके बारे में क्यों सोच रही है. दरअसल हाल ही के एपिसोड में मालती से तान्या ने पूछा कि घर के बाहर लोग उन्हें किस नजरिए से देख रहे हैं. जिसके बाद मालती ने सीधा तान्या पर हमला बोल दिया. उन्होंने तान्या के साड़ी से लेकर बकलावा खाने तक के दिखावे पर बात की. 

मालती ने तान्या को दिखाया आईना 

तान्या ने जब घर के बारे में पूछा तो मालती ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि- आप जब घर से बाहर नहीं निकली तो कैसे स्ट्रगल किया. हम लोग भी यह सबकुछ करते हैं, लेकिन आपकी तरह अमीरी का बखान नहीं करते. बस बात यह है कि आप किस तरह से अपने आपकों दुनिया के सामने रख रहे हैं. जैसे- आप कहती हैं कि अब सिर्फ साड़ी पहनती हैं, लेकिन आपके स्कर्ट के वीडियो सामने आ चुके हैं. इसके बाद मालती ने आगे कहा कि- आप कहती हैं कि आपने स्ट्रगल किया, कैसे जब आप कभी घर के बाहर ही नहीं निकलीं. मालती का जवाब सुन तान्या मित्तल का मुंह बन जाता है और बोलती बंद हो जाती है. 

जब डायरेक्टर ने सीधे बोल डाला ‘बिकिनी पहनोगी तभी… एक्ट्रेस ने खोले बॉलीवुड और साउथ के कड़वे राज

बिग बॉस 19 के घर में लगी चिंगारी 

मालती की बोल्ड एंट्री ने पहले ही ‘बिग बॉस 19′ के घर में चिंगारी का काम कर दिया है. बता दें कि मालती एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राइटर और निर्देशक भी हैं. वह साल 2009 में मिस इंडिया अर्थ और साल 2014 में फेमिना मिस इंडिया का किरदार जीत चुकी है. वह भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनके निशाने पर तान्या के अलावा और कौन आता है.

Advertisement