Farhana-Baseer Fight: बिग बॉस 19 (Bigg boss 19) की शुरुआत धमाकेदार रही। उसका घर जो पहले से ही तनाव और विवाद से भरा था, वहां अब एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शुरुआत में बसीर अली (Baseer Ali) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) एक-दूसरे के खिलाफ फायर मोड में थे। दोनों के बीच लड़ाई, तकरार और व्यवहार में कड़वाहट तय थी। लेकिन, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ जो सबकी धड़कनें तेज कर गया है।
वीडियो में बसीर फरहाना की ओर फ्लर्ट करता दिखा। उसने कहा, “मैं अपनी मां की कसम खाता हूं, फरहाना, तुम बहुत क्यूट लग रही हो… प्लीज दिन भर मेरे पास ही रहो ना।” फिर उसने उनकी आंखों की तारीफ करते हुए पूछा, “क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है?” यह अचानक प्रेम का इजहार केवल बसीर की बातों तक सीमित नहीं रहा। फैंस ने तुरंत इसे नोट किया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को नाम मिला #Bahana। यानी प्यार की शुरुआत अक्सर बहाना बनाकर होती है। यह नया पैचअप दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
क्या आप जानते हैं कहां से आया ‘ढाई किलो का हाथ’ वाला डायलॉग, इस लीजेंड एक्टर से है कनेक्शन..!
यहां देखें वायरल प्रोमो
प्रोमो क्लिप हुआ वायरल
पर सब कुछ इतना रोमांटिक भी नहीं रहा। इससे पहले बसीर और फरहाना की लड़ाई काफी तीखी थी। प्रोमो में दिखाया गया कि बसीर गुस्से में फरहाना का बिस्तर उठाकर पूल में फेंक देते हैं, जिस पर फरहाना भी पलटवार करती नजर आती हैं। अबतक दोनों के झगड़े खूब सुर्खियों में रहे, लेकिन अब दर्शकों को इनके बीच उमड़ रहा प्यार भी साफ दिख रहा है।
Nora Fatehi को भी पीछे छोड़ गई नन्ही डांसर, 52 गज का दामन पर दिखाया कमाल
प्यार या स्ट्रैटेजी?
दर्शकों में इस रिश्ते को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। क्या यह बीच-बीच में होने वाला फ्लर्ट दिलों का सच भी है, या फिर सिर्फ नया ‘स्ट्रेटेजी अपग्रेड’ है? दोनों की केमिस्ट्री ने घर को नया रंग और मनोरंजन का पैकेज दे दिया है।