Anupam Kher First Look from The Bengal Files: निर्देशक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे और आज 15 अगस्त के मौके पर उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं और अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए पहले लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है।
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर महात्मा गांधी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘कुछ किरदार आपको अंदर से बदल देते हैं, आपकी सोच, आपकी आदतें। गांधी जी का किरदार उनमें से एक है जिसे मैं निभा रहा हूँ। पहली बार, मैं विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से अपना पहला लुक शेयर कर रहा हूँ। यहाँ किसी भी तरह के प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जय हिंद।’
अभिनेता अनुपम खेर ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड म्यूजिक में श्रेया घोषाल का एक भजन बज रहा है। उस भजन का नाम ‘वैष्णव जन’ है और इसे एआर रहमान ने कंपोज किया है। इस तस्वीर में अनुपम खेर का लुक बिल्कुल महात्मा गांधी जैसा लग रहा है और फैन्स को उनका यह लुक काफी पसंद भी आ रहा है।
‘द बंगाल फाइल्स’ कब रिलीज़ होगी?
‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़ करने वाले हैं। यह फिल्म 1946 में हुए कोलकाता दंगों और नोआखली नरसंहार की घटनाओं को दिखाएगी। ‘द बंगाल फाइल्स’ दो भागों में रिलीज़ होगी, जिसमें पहला भाग जीवन के अधिकार पर आधारित होगा और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वहीं, दूसरा भाग कैसा होगा और कब आएगा, इसकी जानकारी अभी मेकर्स ने नहीं दी है। फिलहाल, अनुपम खेर के रोल की पुष्टि हो गई है।
ये दिल मांगे मोर! कारगिल का ‘शेरशाह’, जिसने तिरंगे के लिए जान लुटा दी