Home > शिक्षा > English Speaking Skills: क्या आप भी अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाते हैं? इन आसान टिप्स से बोलना सीखें फर्राटेदार इंग्लिश

English Speaking Skills: क्या आप भी अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाते हैं? इन आसान टिप्स से बोलना सीखें फर्राटेदार इंग्लिश

English Speaking Tricks: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अंग्रेजी लिख तो ठीक-ठाक लेते हैं पर बोलने में हमेशा डर लगता है कि कहीं गलत न बोल दें. तो ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको कुछ आसान टिप्स देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ ही महीनों में अच्छी तरह से अंग्रेजी बोलने लगेंगे.

By: Shivi Bajpai | Published: October 7, 2025 4:38:52 PM IST



Improve English Speaking: कई बार ठीक से अंग्रेजी न बोल पाना हमारी इंसल्ट का कारण बन जाता है. कुछ लोगों को तो अंग्रेजी आती भी है पर फिर भी वो सही से बोल नहीं पाते क्योंकि उन्हें एक डर रहता है कि कहीं वो गलत तो नहीं बोल रहे हैं. इसी डर की वजह से कई लोग अंग्रेजी बोलते ही नहीं है.  जरूरी नहीं है कि आप विदेश में हो तभी आपको अंग्रेजी बोलने की आवश्यकता है, आजकल तो स्कूल, कॉलेजों, ऑफिस हर जगह आपको अंग्रेजी में बात करनी ही पड़ती है. तो इसके लिए कई लोगों का मानना है कि अंग्रेजी की किताब पढ़ने से अंग्रेजी आ जाती है. हां कुछ हद तक ये सही भी है पर जब तक आप आपस में बातचीत में अंग्रेजी नहीं बोलेंगे तो आपका कॉफिडेंस नहीं बढ़ेगा और आप अच्छे से अंग्रेजी नहीं बोल पाएंगे. तो आइए जानते हैं कि किन टिप्स को अपनाकर आप अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं.

अंग्रेजी बोलने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स 

शीशे के सामने खड़े होकर बोलें अंग्रेजी 

अगर आपको किसी के सामने अंग्रेजी बोलने में शर्म आती है तो शीशे के सामने खड़े होकर आप अकेले में अंग्रेजी में बात कर सकते हैं जैसे आपके सामने कोई व्यक्ति हो जिससे आप बात कर रहे हों या फिर आप किसी किताब को भी पढ़ सकते हैं जिससे आपको पता चलेगा कि किस शब्द को कैसे बोलना है और आप नई चीज़ें सीख सकते हैं. 

अंग्रेजी मीडियम मूवीज को देखें

आप कोशिश करें कि अंग्रजी मीडियम की मूवीज और वेबसीरीज को ज्यादा से ज्यादा देखें जिससे आप अंग्रेजी के नए शब्द सीखेंगे और कोशिश करें कि उन्हें अपने रोज की बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल करें ताकि आपको वो शब्द आसानी से याद हो जाए. 

डिक्शनरी का करें उपयोग

आप जब भी किसी से बात करते हैं तो अगर वो व्यक्ति अंग्रेजी का कोई शब्द बोले या आप कहीं जा रहे हो तब आपको इंग्लिश में कुछ लिखा दिख जाए तो आप उसकी मीनिंग को डिक्शनरी में सर्च करें. ऐसा करने से आप हर दिन कोई न कोई नया शब्द सीख लेंगे और फिर जब भी अंग्रेजी बोले तो उन शब्दों का इस्तेमाल करें.

UPSC का बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी करेगा Answer Key, फिर उम्मीदवारों को मिलेगी इसकी छूट

अंग्रेजी गानें सुनना भी है एक अच्छा आइडिया 

अगर आप चाहते हैं कि आपकी अंग्रेजी सुधर जाए तो इसके लिए आपको अंग्रजी गाने सुनने चाहिए जिससे आप नए शब्द और वाक्य सीख सकते हैं. गाना गाने से आपका उच्चारण भी सही हो जाएगा.

अंग्रेजी में ब्लॉग लिखें

अगर आपको अंग्रेजी सीखनी है तो इसके लिए आपके मन में जो भी विचार आ रहे हैं उन्हें हिंदी में लिखने की जगह अंग्रेजी में लिखने का प्रयास करें. इससे आपको पता चलेगा की आपको कौन से शब्द आते हैं और किन शब्दों में आपकी स्पेलिंग मिस्टेक हो रही है. ऐसा करने से आप अंग्रेजी को अच्छे से लिखने के साथ-साथ बोलना भी सीख सकते हैं. 

GATE फॉर्म भरने का आखिरी मौका! अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी, अभी करें अप्लाई

Advertisement