14 अगस्त को क्यों रहेगी छुट्टी?
मुस्लिम त्योहार चेहल्लुम की वजह से आज गुरूवार अर्थात (14 अगस्त, 2025) को उत्तर प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है। आपको बतातें चलें कि, चेहल्लुम एक शिया मुस्लिम त्योहार है, जो कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन की शहादत की याद में आशूरा के 40वें दिन मनाया जाता है। इस त्योहार पर 15 अगस्त को राज्य के कई जिलों में जुलूस भी निकाले जाएंगे।
CBSE News: तीन तलाक, धारा 377… अब अपनी किताबों में पढ़ेंगे बच्चे, सिलेबस में बड़ा बदलाव करने जा रहा CBSE
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी
कल यानी शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रीय अवकाश के उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही, सरकारी और निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
16 अगस्त को क्या है?
इसके अलावा, अगर शनिवार (16 अगस्त, 2025) की बात करें तो इस दिन देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। जिसकी वजह से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जन्माष्टमी के दिन देश भर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में काफी भीड़ रहती है। इसके बाद 17 अगस्त को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश है। इस हिसाब से बच्चों को 4 दिन की छुट्टी मिलने वाली है।
ICMAI CMA June 2025 Result: आईसीएमएआई सीएमए जून परीक्षा का रिसल्ट हुआ जारी, इन दो लोगों ने मारी बाजी, जानिए कैसे डाउनलोड करें परिणाम
देहरादून में आज स्कूल रहेंगे बंद?
देहरादून में आज भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी के बाद उत्तराखंड के देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। यह अवकाश छात्रों, स्कूल प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए है।
SSC CGL 2025 Postponed: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद बुरी खबर! SSC-CGL की परीक्षा पर लगा नया ग्रहण