Home > Chunav > PK ने संजय जायसवाल पर फिर किया पलटवार, बोले- संजय जायसवाल के दुर्दिन आने वाले हैं

PK ने संजय जायसवाल पर फिर किया पलटवार, बोले- संजय जायसवाल के दुर्दिन आने वाले हैं

Bihar chunav: प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर किया पलटवार करते हुए कहा की संजय जैस्वाल के दुर्दिन आने ही वाले हैं.

By: Swarnim Suprakash | Published: September 13, 2025 7:43:46 PM IST



पटना, बिहार से शैलेंद्र की रिपोर्ट 
Bihar chunav: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज भोजपुर के अगिआंव विधानसभा में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे. चरपोखरी प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर जोरदार हमला किया. 

जब गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है. संजय जायसवाल जैसे नेताओं का दुर्दिन आता है तब हम जैसे लोगों से उलझते हैं। अभी वो उछल रहे हैं लेकिन चार दिन में ही ठंडा हो जायेंगे. 

भाजपा सांसद पर किया पलटवार 

उन्होंने आगे भाजपा सांसद पर पलटवार करते हुए कहा कि वो मुझे सात जन्म में भी जेल नहीं भिजवा सकते। बिहार और दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार है, जो चाहें कर लें. बेतिया के लोग जानते हैं कि संजय जायसवाल के पेट्रोल पंप पर नगर निगम की गाड़ियों की फर्जी बिलिंग होती है. सभी पेट्रोल पंप के मालिकों ने इसकी कंप्लेन की है. बेतिया नगर निगम के प्रोसीडिंग में इस फर्जीवाड़ा का जिक्र है. हम फिर से यह कह रहे हैं, हम गलत बोल रहे हैं तो हमपर केस कर दो, जेल भिजवा दो. 

Hindi Diwas 2025: जानिए मुंशी प्रेमचंद की 3 ऐसी कालजयी रचनाएं जो ला सकती है समाज में क्रांति

वहीं प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी की पूर्णिया यात्रा में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है. प्रधानमंत्री जब भी आते हैं तब बिहार को कुछ नहीं मिलता, बल्कि गरीब जनता का सैकड़ों करोड़ रुपया खर्च होता है. सरकारी खर्च पर सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल सरकारी कर्मियों से भीड़ जुटाई जाती है. फिर भाजपा वाले अपनी पीठ ठोंकते हैं.

तेजस्वी पर तंज 

प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा निकालने पर तंज करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है. इसी बहाने वो कम से कम घर से बाहर तो निकलेंगे. यह खुशी की बात है. 

Nepal Political Crisis: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री होंगी सुशीला कार्की, संसद हुई भंग

Advertisement