Bihar Chunav 2025: बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर राजनीति जोरों पर है। इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर आम लोगों के मताधिकार को कमज़ोर करने की साज़िश रच रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी और नीतीश जी छल कर रहे हैं। वे आम लोगों के नाम मतदाता सूची से कटवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना और अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में ज़रूर जाँच लें, क्योंकि अगर नाम हटा तो सरकार न राशन देगी और न ही पेंशन।
यह लोकतंत्र पर हमला है
तेजस्वी ने आगे कहा, “यह पूरी तरह से साज़िश है। संविधान के तहत बाबा साहब अंबेडकर द्वारा हमें दिया गया वोट का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही वोट की ताकत है, जिसके आगे प्रधानमंत्री को भी झुकना पड़ता है। अब भाजपा और नीतीश कुमार चाहते हैं कि यह ताकत आम लोगों से छीन ली जाए।”
अपना वोट बचाएँ, अपना लोकतंत्र बचाएँ
तेजस्वी ने लोगों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की। हमें वोट के राज को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है। जब आप मतदाता नहीं रहेंगे, तो सरकार आपको नागरिक मानने से इनकार कर देगी। तेजस्वी यादव के बयानों से साफ़ है कि विपक्ष एसआईआर प्रक्रिया को सरकार की साज़िश बता रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इसे सुधारात्मक कदम बता रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति और गरमाने की संभावना है।