Home > बिहार > Bihar election news: चुनाव से पहले तेजू भैया ने खोल दी राहुल गांधी की पोल! खड़े-खड़े कर दिया रोस्ट

Bihar election news: चुनाव से पहले तेजू भैया ने खोल दी राहुल गांधी की पोल! खड़े-खड़े कर दिया रोस्ट

महुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में महागठबंधन और राहुल गांधी पर तंज कसे. उन्होंने कहा, “हम जनशक्ति जनता दल के साथ अकेले मैदान में हैं.” जानिए तेज प्रताप के बयान में क्या था राजनीतिक संदेश.

By: Shivani Singh | Last Updated: October 22, 2025 12:50:11 PM IST



पटना से निकलते हुए तेज प्रताप यादव आज फिर अपने चुटीले, तंज़ से भरे और बेपरवाह अंदाज़ में दिखे. महुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रचार के लिए रवाना होने से पहले जब मीडिया ने सवाल किए, तो उनका जवाब भी कुछ ऐसा था जैसे हर बार थोड़ा व्यंग्य, थोड़ा गुस्सा और पूरा आत्मविश्वास. महागठबंधन से लेकर राहुल गांधी तक, तेज प्रताप ने एक-एक बात पर अपने अंदाज़ में तीर छोड़े. लेकिन इस बार उनके लहजे में एक अलग ठहराव भी था. जैसे वे अब सिर्फ़ राजनीति नहीं, अपनी ज़मीन तलाशने निकले हों. क्या महुआ इस बार तेज प्रताप की ‘नई शुरुआत’ का गवाह बनेगा?

अपने निर्वाचन क्षेत्र महुआ में प्रचार के लिए निकलते समय तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, “चुनाव हैं। मैं चुनाव के लिए महुआ जा रहा हूँ. मुझे लगातार महुआ में घूमना पड़ता है. अगर आपके पास कोई सवाल नहीं है, तो छोड़िए, मुझे जाने दीजिए. आपको महुआ में जाकर देखना चाहिए कि माहौल कैसा है. महुआ में किसके नाम की जय-जयकार हो रही है? आपको महुआ की जनता से जाकर पूछना चाहिए.”

तेज प्रताप का व्यंग्य

महागठबंधन में चल रही कलह के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “यह महागठबंधन का मामला है, आपको महागठबंधन के नेताओं से पूछना चाहिए. हम जन शक्ति जनता दल के साथ अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. अगर जीत ही शुरुआत है, तो दिवाली ऐसे ही मनेगी.” राहुल गांधी के जलेबी बनाने के बारे में उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मेरी नकल कर रहे हैं. राहुल गांधी मेरी नकल करके जलेबी तल रहे हैं।” हमने उन्हें जलेबी बनाना सिखाया है, इसलिए वे वहाँ परोस रहे हैं.

Bihar चुनाव से पहले बड़ा खुलासा! 71 करोड़ की शराब-ड्रग्स पकड़ी गई; बांटने की थी साजिश

महागठबंधन पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, “चुनाव आते हैं तो सब आते हैं. अपनी बात रखते हैं. चुनाव के दौरान ज़मीन पर जाते हैं. जनता के बीच जाते हैं. इसमें क्या बड़ी बात है? इस बार जनता जो भी फैसला करेगी, बिहार की जनता उसका नतीजा देखेगी.” महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं महागठबंधन का नेता नहीं हूँ. हमारा जनशक्ति जनता दल हमारा अपना है, और हमने एक अलग पार्टी बनाई है. हम उसी के तहत काम कर रहे हैं.”

हम किसका समर्थन करेंगे?

चुनाव के बाद हम किसका समर्थन करेंगे? इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “आपको पता लगाना चाहिए कि महागठबंधन के नेताओं के साथ क्या चल रहा है. पप्पू यादव कह रहे हैं कि सिर्फ़ कांग्रेस ही गठबंधन के सिद्धांतों का पालन कर रही है, और कोई नहीं.” इस सवाल से थोड़ा नाराज़ हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, “भैया, मैंने तो पहले ही कहा था कि मैं महागठबंधन का हिस्सा नहीं हूँ. ये सवाल पप्पू यादव और महागठबंधन वालों को उठाना चाहिए. जीत के बाद जो सबसे मज़बूत होगा, हम उसका समर्थन करेंगे.”

बिहार में सब कुछ संभव बा! चायवाला निकला करोड़पति— घर से निकले करोड़ों कैश, सोना-चांदी, लग्ज़री कार और बहुत कुछ

Advertisement