Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में केवल एक ही दिन बाकी है. जी हां! पहले चरण के मतदान कल यानी 6 नवंबर 2025 को होने जा रही है. बिहार में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी ने राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पार्टी ने लिखा है कि “हाइड्रोजन बम आ रहा है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे होगी.
राहुल गांधी की तरफ से संदेश
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा है कि “हाइड्रोजन बम लोड हो रहा है. राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.” वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 सितंबर को, राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी दी थी कि वोट चोरी के आरोपों के संबंध में वो जल्द ही एक हाइड्रोजन बम गिराएंगे, क्योंकि महादेवपुरा के बारे में जो दिखाया गया वो सिर्फ़ एक परमाणु बम था.
बीजेपी पर साधा निशाना
मतदाता अधिकार यात्रा के अंतिम दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वो अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 16 दिवसीय मतदाता अधिकार यात्रा का उद्देश्य मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वोटों की चोरी तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अनियमितताओं का विरोध करना था.
ऐसे ही नहीं कहा जाता जंगलराज! बिहार चुनाव के मैदान में उतरे भर-भरकर अपराधी, रिपोर्ट देख होगी ‘हैरत’