Home > देश > चीखते-चिल्लाते रहे यात्री, मलबे से निकलती गईं लाशें…बिलासपुर ट्रेन हादसे का भयानक मंजर देख मुंह को आ जाएगा कलेजा

चीखते-चिल्लाते रहे यात्री, मलबे से निकलती गईं लाशें…बिलासपुर ट्रेन हादसे का भयानक मंजर देख मुंह को आ जाएगा कलेजा

Gatora Bilaspur Crash: बिलासपुर और गौतौरा स्टेशनों के बीच हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, कल देर शाम हुए इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्री अपनी जिंदगी गवा चुके हैं.

By: Heena Khan | Last Updated: November 5, 2025 7:22:56 AM IST

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर और गौतौरा स्टेशनों के बीच हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, कल देर शाम हुए इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्री अपनी जिंदगी गवा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा इतना भीषण था कि रात भर 10 घंटे तक बचाव अभियान चला. इस हादसे के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. अंधेरे में, ट्रेन के मलबे में फंसे यात्री मदद के लिए चिल्ला रहे थे. इस डरावनी स्थति को देखने के बाद हर कोई दंग है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें पूरी रात यात्रियों को बचाने का प्रयास करती रहीं. जानकारी के मुताबिक उन लोगों तक पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा था जो मलबे के नीचे दबे हुए थे.

मलबे से निकाली गईं लाशें 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल शाम से लेकर आज सुबह तक पूरा इलाके में दहशत का माहौल था. 10 घंटे तक चले इस लंबे बचाव अभियान के दौरान, एक-एक करके शवों को मलबे से बाहर निकाला गया. दुर्भाग्य से, मृतकों में ट्रेन का लोको पायलट भी शामिल था, जिससे दुर्घटना की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

हर तरफ मची चीख पुकार 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में बचे यात्री गहरे सदमे में हैं. उन्होंने अपनी आंखों के सामने ये मंज़र देखा और अपनों को खो दिया है, और यह मंज़र उनके लिए एक ऐसा नजारा था जिसे भूलना आसान नहीं है. रेल प्रशासन और राज्य सरकार, दोनों ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है और मुआवजे की भी घोषणा की है.

Bihar Election 2025: बीजेपी, राजद या जदयू महिलाओं को टिकट देने के मामले में कौन सी पार्टी सबसे आगे? आंकड़ें देख चौंक जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ में भीषण रेल हादसा! मालगाड़ी से टकराने के बाद 15 फीट उछली पैसेंजर ट्रेन; कई लोगों की मौत

Advertisement