Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रदेश में सनसनी मच गई है. दरअसल, बिहार चुनाव से दो दिन पहले ही पूर्णिया में तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. पूर्णिया में एक हाई-प्रोफाइल घटना में, बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना खजांची हाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है. मृतकों में पूर्णिया के प्रमुख व्यवसायी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला और मेडिकल की चतुर्थ वर्ष की छात्रा बेटी तनु प्रिया शामिल हैं. तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई है.
कैसे हुई मौत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवीन कुशवाहा खाद-बीज के बड़े कारोबारी थे. उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव पूर्णिया से बसपा के टिकट पर लड़ा था. इतना ही नहीं बल्कि 2010 में उन्होंने धमदाहा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच में जुट गई. घटना के बारे में मृतका के भाई और जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनकी बेटी घर में गिर गई थी. उसे बचाने के चक्कर में उसके पिता नवीन कुशवाहा भी गिर गए, जबकि उनकी पत्नी कंचन माला की भी सदमे से मौत हो गई.
डॉक्टरों ने किया खुलासा
निरंजन कुशवाहा का कहना है कि इस घटना में उनके भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई. पूरा परिवार सदमे में है. लेकिन, डॉक्टर के बयान से पता चलता है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है. अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.एन. कुमार ने जानकारी दी है कि नवीन कुशवाहा के गले में फांसी का निशान है, जबकि उनकी बेटी तनु प्रिया के सिर के पिछले हिस्से पर चोट का निशान है. लेकिन, उनकी पत्नी कंचनमाला के शरीर पर कोई निशान नहीं है.
दिल्ली में हुआ ठंड का आगाज! हल्की बूंदाबांदी के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं, IMD की भविष्यवाणी