E20 petrol warranty claim: देशभर में तेजी से इस्तेमाल हो रहे E20 पेट्रोल को लेकर एक बड़ा सवाल हर वाहन मालिक के मन में आ रहा है. क्या यह नया ईंधन आपकी गाड़ी के इंजन के लिए सही है या खतरा बन सकता है? और अगर इंजन को नुकसान होता है, तो क्या बीमा या कंपनी की वारंटी उस नुकसान को कवर करेगी? जब देश में लाखों गाड़ियाँ अभी भी E10 पेट्रोल के हिसाब से बनी हैं, तब E20 का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। कुछ लोगों को माइलेज कम होने की शिकायत है, तो कुछ को इंजन की परफॉर्मेंस में गिरावट महसूस हो रही है। ऐसे में यह जानना बेहद ज़रूरी हो गया है कि अगर E20 पेट्रोल से इंजन खराब हो जाए, तो क्या आपको क्लेम मिलेगा या नहीं?
आइए, इस लेख में जानते हैं इस मुद्दे से जुड़ी सभी जरूरी बातें.
E20 पेट्रोल क्या है?(What is E20 petrol?)
सबसे पहले जानते हैं कि E20 पेट्रोल है क्या? दरअसल E20 पेट्रोल, पेट्रोल और इथेनॉल का मिश्रण है। इसमें 80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल होता है. इथेनॉल एक जैव-ईंधन है जो गन्ना, मक्का या चावल जैसी फसलों से तैयार होता है.
भारत सरकार ने इसे पेट्रोल में मिलाना शुरू किया ताकि आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम हो, प्रदूषण कम हो और किसानों को फायदा हो. सामान्य पेट्रोल की तुलना में E20 से वाहनों का माइलेज थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन इसे पर्यावरण के लिए बेहतर माना जाता है.
मिडिल क्लास की जेब पर राहत! जानिए GST हटने से दूध के रेट हुए कितने कम
इंजन खराब हुआ तो क्लेम मिलेगा या नहीं
वहीँ अगर हमें यह डर है कि अगर E20 पेट्रोल से कहीं इंजन ख़राब हो गया और इसका क्लेम कंपनी से मिलेगा या नहीं तो आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2025 के बाद बने मॉडल E20 के लिए विशेष रूप से कैलिब्रेट किए गए हैं. जबकि पुराने वाहनों में सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता. केवल त्वरण या माइलेज थोड़ा कम हो सकता है. इसके बावजूद, सभी वारंटी और दावे पूरी तरह से मान्य रहेंगे। यानी अगर E20 पेट्रोल से इंजन खराब होता है, तो क्लेम मिलेगा.
अगर महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनी की बात करें तो इन्होने आधिकारिक तौर पर कहा है कि E20 पेट्रोल से जुड़ी किसी भी समस्या की स्थिति में कंपनी अपनी सभी वारंटी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगी. यानी सिर्फ़ E20 इस्तेमाल करने की वजह से आपका क्लेम खारिज नहीं किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि उसके सभी पेट्रोल इंजन मौजूदा मानकों के अनुकूल हैं. और बिना किसी समस्या के E20 पर चल सकते हैं.
सोना खरीदने से पहले जाने ये जरुरी बातें! वरना पछताएंगे बाद में