Fake IAS lalit kishor Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फर्जी IAS ऑफिसर ललित किशोर उर्फ गौरव सिंह की गिरफ्तारी के बाद से हर दिन उसके गलत कामों की एक नई लिस्ट सामने आ रही है. खासकर, ललित किशोर धोखाधड़ी से मिले पैसों को अपनी फर्जी हैसियत और लाइफस्टाइल बनाए रखने के लिए बेहिसाब खर्च कर रहा था. पावर और रुतबे वाली इमेज बनाने के लिए, फर्जी IAS ऑफिसर 20 बॉडीगार्ड के साथ घूमता था.
अब इसी कड़ी में inkhabar की टीम आरोपी ललित किशोर के घर बिहार के सीतामढ़ी पहुंची, जहां पर टीम ने ललित किशोर के परिजनों से बात की. चलिए इस ग्राउंड रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं.
फूस की झोपड़ी में रहती हैं आरोपी की मां
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेहसौल वार्ड नंबर-37 का रहने वाला ललित किशोर जिसका घर आज भी फूस का है मां जहरी देवी उसी हाल में जिंदगी काट रही हैं. जहरी देवी ने इंडिया न्यूज को बताया कि “14 साल की उम्र में वो (ललित किशोर) कहकर गया कि इस कचरे में नहीं रहेगा… और फिर कभी लौटकर नहीं आया.
मां जहरी देवी कहती हैं कि उनको आज भी विश्वास नहीं होता कि मेरा बेटा ऐसा कर सकता है. वहीं भाभी संगीता देवी बताती हैं— बचपन से ही चालाक था, लेकिन इतना बड़ा फर्जीवाड़ा करेगा, सोचा नहीं था.
सबसे हैरान करने वाली बात ये सामने आई की ललित पढ़ा-लिखा था और तेज दिमाग का था. यही नहीं उसने कुछ वक्त तक सीतामढ़ी में कोचिंग क्लास भी चलाया. लेकिन फिर शॉर्टकट से अमीर बनने की चाह उसे अपराध की राह पर ले गई.
अमीर बनने की चाह में बन गया फर्जी फर्जी
पिछले 6 महीनों की बात करें तो आरोपी ललित किशोर फर्जी ID कार्ड लेकर खुद को IAS अफसर बताकर सरकारी गाड़ियों का काफिले के साथ घूम रहा था. ललित किशोर IAS अफसर बनकर निरीक्षण भी करता था. इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर, टेंडर सेट कराने के नाम पर और सिस्टम में “सेटिंग” के नाम पर लोगों से लाखों की वसूली भी की.
असली SDM को जड़ा थप्पड़
हैरानी यहीं खत्म नहीं होती ललित किशोर पर IAS की ताकत ऐसी चढ़ी हुई थी कि एक मामले में उसने असली SDM तक से बदसलूकी कर दी. खबर ये है कि कथित तौर पर ललित किशोर ने असली SDM को थप्पड़ तक मार दिया. इससे साफ पता चलता है कि उसको रुतबे का कितना घमंड था.
बता दें कि इस खेल में ललित किशोर अकेला नहीं था. उसके साथ इसमें उसका बहनोई अभिषेक कुमार और सहयोगी परमानंद गुप्ता भी शामिल था. तीनों अब गोरखपुर पुलिस की गिरफ्त में हैं.
सिस्टम को लेकर खड़े हुए कई सवाल?
ललित किशोर के फर्जी IAS वाले मामले के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या सिस्टम इतना कमजोर है कि कोई भी फर्जी अफसर बन जाए? और कितने ‘ललित किशोर’ अभी खुले घूम रहे हैं?
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को दिखा भूत! कर दिया दावा; Video Viral