बिहार की राजनीति में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की कुर्सी खतरे में है? क्या उन्हें दोबारा उपमुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी दी जाएगी या फिर NDA कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर करने जा रहा है? जैसे-जैसे मतगणना के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज़ हुई है, वैसे-वैसे मंत्रिमंडल में जगह पाने की दौड़ भी दिलचस्प होती जा रही है. आखिर किसे मिलेगी नई सरकार में अहम जिम्मेदारी, कौन बन सकता है मंत्री. आइए, एक नज़र डालते हैं पूरी राजनीतिक तस्वीर पर…
पूर्व मंत्रियों को मिल सकती है जगह
यह भी अपनी दावेदारी पेश करने का एक बहाना है. इनमें से कई नामों पर मंत्री पद के लिए विचार किया जा रहा है. मंत्रिमंडल गठन को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक कयास यह भी चल रहा है कि पूर्व मंत्रियों को दोबारा मौका दिया जा सकता है. ऐसे में, जिले के पूर्व मंत्री राजू कुमार सिंह राजू और केदार गुप्ता के फिर से मंत्री बनने की प्रबल संभावना है.
सामाजिक समीकरणों पर विचार
एक और कयास सामाजिक समीकरणों से जुड़ा है, जिसका एनडीए हमेशा ध्यान रखता है. अगर इसी के अनुसार कदम उठाए गए, तो कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. सवर्ण कोटे से पूर्व मंत्री राजू कुमार सिंह, पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार और पहली बार जीत रहे रंजन कुमार के नामों पर चर्चा हो रही है. पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति कोटे से पूर्व मंत्री केदार गुप्ता, अजय कुमार और रमा निषाद अपने-अपने गठबंधन के अनुसार दौड़ में हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव जीतने के बाद किसे नई सरकारी जिम्मेदारी मिलेगी.
छह विधायकों पर एक का फॉर्मूला
सूत्रों के अनुसार, हर छह विधायकों पर एक मंत्री पद के फॉर्मूले पर भी विचार किया जा रहा है. इससे जिले के लिए दो मंत्री पद हो सकते हैं। नतीजतन, सभी विजयी उम्मीदवार अपने राजनीतिक समीकरण और जनाधार को दुरुस्त करने में लगे हैं.
सभी घटक दल मौके तलाश रहे हैं
एनडीए के चार घटक दलों- भाजपा, जदयू, लोजपा (आर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा- ने जिले की सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे थे. भाजपा से पूर्व मंत्री राजू कुमार सिंह राजू, पूर्व मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ पहली बार चुनाव लड़ रहे रंजन कुमार और रमा निषाद ने जीत हासिल की है. जदयू कोटे से पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार, पहली बार चुनाव लड़ रहे अजय कुमार, कोमल सिंह और आदित्य कुमार ने जीत हासिल की है।. वहीं, लोजपा (रालोद) की बेबी कुमारी विजयी हुई हैं.
अंतिम निर्णय का इंतज़ार
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मदन चौधरी पारू सीट हार गए. इससे एनडीए को ज़िले में कुल 10 सीटें मिल गई हैं. फिलहाल, मंत्रिमंडल गठन को लेकर राजनीतिक गलियारों में उत्साह है और अंतिम निर्णय का इंतज़ार है.