Home > मनोरंजन > आखिर क्यों रश्मि देसाई की जान के दुश्मन बन बैठे लोग? एक्ट्रेस को मरने की दे रहे बद्दुआ, ‘कांड’ जान आप भी गुस्से से लगेंगे उबलने!

आखिर क्यों रश्मि देसाई की जान के दुश्मन बन बैठे लोग? एक्ट्रेस को मरने की दे रहे बद्दुआ, ‘कांड’ जान आप भी गुस्से से लगेंगे उबलने!

Rashmi Desai Trolling: टीवी की 'नागिन' रश्मि देसाई एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। हाल ही में रश्मि देसाई अपनी दोस्त शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।

By: Yogita Tyagi | Published: July 2, 2025 4:41:09 PM IST



Rashmi Desai Trolling: टीवी की ‘नागिन’ रश्मि देसाई एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। हाल ही में रश्मि देसाई अपनी दोस्त शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। यहां तक की लोग रश्मि देसाई को मरने तक की बद्दुआ दे रहे हैं। 

रश्मि देसाई से लोग हुए खफा 

दरअसल हाल ही में रश्मि ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की थी। इन तस्वीरों में वह सफेद रंग की शर्ट में नजर आ रही है। रश्मि ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप के साथ पूरा किया है। मॉनसून के मौसम में रश्मि देसाई ने अपने मिनिमल लुक में जमकर पोज दिए। लेकिन रश्मि देसाई का ये अंदाज लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग इस कदर खफा हो गए कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। 

रश्मि देसाई को बद्दुआ दे रहे हैं लोग

लोगों का कहना है कि बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई के साथ काम कर चुकी शेफाली जरीवाला की मौत को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है। ऐसे में रश्मि देसाई फोटोशूट शेयर करने में बिजी हैं। उन्हें ऐसे समय में थोड़ा इंतजार करना चाहिए। लोग यहीं नहीं रूके उन्होंने रश्मि देसाई को मर जाने तक की बद्दुआ भी दे डाली। एक यूजर ने लिखा कि अगला नंबर उनका ही है। लोग रश्मि से इतना ज्यादा नाराज हो गए हैं कि उनकी मौत के बारे में बात कर रहे हैं। 

सिद्धार्थ शुक्ला को बद्दुआ दे चुकी हैं रश्मि देसाई 

बता दें कि रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला से कहा था कि वो जब मरेंगे तो उनको एक गिलास पानी तक नसीब नहीं होगा। उनका यह बयान उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस समय में उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

Advertisement