Home > मनोरंजन > ‘मुझे मरना नहीं है…’ मौत के डर से हर पल थर-थर कांप रही मनीषा रानी, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा, देख सहम गए लोग

‘मुझे मरना नहीं है…’ मौत के डर से हर पल थर-थर कांप रही मनीषा रानी, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा, देख सहम गए लोग

Manisha Rani Afraid Of Death: 'बिग बॉस ओटीटी' से फेमस हुईं इंफ्लुएंसर मनीषा रानी लगातार कामयाबी के सीढ़ियों पर चढ़ती जा रही है। वह अब इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस तक का सफर तय कर चुकी है।

Published By: Yogita Tyagi
Last Updated: July 2, 2025 15:43:35 IST

Manisha Rani Afraid Of Death: ‘बिग बॉस ओटीटी’ से फेमस हुईं इंफ्लुएंसर मनीषा रानी लगातार कामयाबी के सीढ़ियों पर चढ़ती जा रही है। वह अब इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस तक का सफर तय कर चुकी है। मनीषा फिलहाल ड्रीमयाता ड्रामा के शो ‘हाले दिल’ में नजर आ रही है। इस शो में उनके किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मनीषा अपनी मौत से जूझती हुई नजर आ रही है।

मौत के डर से कांपने लगी मनीषा रानी? 

वायरल वीडियो में पहले मनीषा रानी अपनी दोस्त के साथ बीच पर जाती है, तब उन्हें पता लगता है कि डूबने से किसी की मौत हो गई है तो वह वहां से जान बचाकर भाग जाती है। फिर वह कमरे में एसी चलाती हैं, तो उन्हें पता लगता है कि कंप्रेसर फटने से किसी की मौत हो गई, जिससे वह काफी घबरा जाती हैं। फिर जब उन्हें अहमदाबाद में हुए एयरोप्लेन क्रेश के बारे में पता लगता है, तो वह डर से कमरे में आकर छिप जाती हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे मरना नहीं है.’ और यह कहकर वह रोने लगती हैं।  

मनीषा ने दिया स्पेशल मैसेज

इस वीडियो में मनीषा रानी आगे कहती हैं कि हमें मौत से नहीं डरना चाहिए बल्कि डर के जीने से डरना चाहिए। मौत वक्त और जगह देखकर नहीं आती है। यह हमारी तकदीर में पहले से तय होता है। जिसे हम बदल नहीं सकते हैं। इसलिए हर पल खुशी से जियो, घूमो, सबको प्यार करो, हर वो चीज करो, जो तुम करना चाहते हो। ताकि अगर कल को अचानक से मौत हो भी जाए, तो किसी बात का कोई अफसोस ना होष लोद कहते हैं कि एक जिंदगी काफी है लेकिन अगर दिल से जियो, मन भर कर जियो तो काफी है।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
क्या होता है गाय का मांसाहारी दूध ? अंडा शाकाहारी है या फिर मांसाहारी? जानिए सही जवाब लैपटॉप चलाते समय नहीं करे ये कुछ गलतियां दालचीनी का पानी पीने से क्या होगा? रोजाना रात में सौंफ चबाने से क्या होता है?