Home > धर्म > इन 3 राशियों की कटेगी मौज… सूर्य-गुरु मिलकर लगाएंगे बेडा पार, बहुत ही खास हैं ये कुछ दिन, भर जाएगा बैंक बैलेंस भी!

इन 3 राशियों की कटेगी मौज… सूर्य-गुरु मिलकर लगाएंगे बेडा पार, बहुत ही खास हैं ये कुछ दिन, भर जाएगा बैंक बैलेंस भी!

Rashifal Sun Transit Guru:  मिथुन राशि में सूर्य और गुरु की युति बनने से 15 जुलाई तक तीन राशियों के लिए किस्मत के द्वार खुल सकते हैं। सूर्य पहले ही 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां गुरु पहले से विराजमान थे।

By: Yogita Tyagi | Published: July 2, 2025 4:12:12 PM IST



Rashifal Sun Transit Guru:  मिथुन राशि में सूर्य और गुरु की युति बनने से 15 जुलाई तक तीन राशियों के लिए किस्मत के द्वार खुल सकते हैं। सूर्य पहले ही 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां गुरु पहले से विराजमान थे। इस गोचर से गुरु-आदित्य योग बन गया है, जो बेहद शुभ माना जाता है। यह स्थिति धन, करियर और पारिवारिक जीवन में शुभ संकेत दे रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और वे एक राशि में लगभग एक माह तक रहते हैं। इस दौरान सूर्य और गुरु की युति बुध की राशि मिथुन में हो रही है, जिससे सिंह, कन्या और वृषभ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं।

सिंह राशि 

सिंह राशि के लोगों के लिए यह समय आय वृद्धि और अचानक धन लाभ का योग लेकर आया है। करियर में तरक्की और प्रेम जीवन में मिठास बने रहने की संभावना है।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह अवधि नौकरी और व्यवसाय के लिए लाभकारी है। नए जॉब ऑफर मिल सकते हैं और घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को पारिवारिक सुख, संतान से जुड़ी खुशखबरी और आर्थिक मजबूती मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और मानसिक तनाव में कमी आ सकती है। इस शुभ युति का असर 15 जुलाई तक बना रहेगा। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो यह समय सही फैसले लेने और नए अवसरों को अपनाने के लिए बेहद अनुकूल है।

‘मुझे मरना नहीं है…’ मौत के डर से हर पल थर-थर कांप रही मनीषा रानी, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा, देख सहम गए लोग

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement