Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘घमंडी’ हैं शाहरुख खान! जवानी में की ‘बड़ी’ गलती, आज भी करते हैं पछतावा

‘घमंडी’ हैं शाहरुख खान! जवानी में की ‘बड़ी’ गलती, आज भी करते हैं पछतावा

Shah Rukh Khan News: घमंड में चूर शाहरुख खान ने सालों पहले एक गलती कर दी थी, जिसका आज भी उन्हें पछतावा है. शाहरुख खान ने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि वह उनकी बदत्तमीजी और घटियापन था.

By: Prachi Tandon | Published: October 28, 2025 4:53:00 PM IST



Shah Rukh Khan Viral Interview: शाहरुख खान सिर्फ भारतीय सिनेमा ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. दुनियाभर का नाम और शोहरत होने के बावजूद भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक चीज का पछतावा जरूर है. शाहरुख खान का यह पछतावा प्रोफेशनल तो नहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा है. हाल में शाहरुख खान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान अपनी गलती और नासमझी की बात करते दिखाई दे रहे हैं. 

शाहरुख खान को किस गलती का है पछतावा

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Interview) ने डॉन 2 के प्रमोशन के समय एनडीटीवी को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में छोड़ने के बारे में जिक्र किया था. शाहरुख का कहना था कि जब वह पढ़ रहे थे तब उनका टेलीविजन करियर शुरू हो गया था. ऐसे में उनकी पढ़ाई और एक्टिंग करियर के बीच यूनिवर्सिटी की अटेंडेंस मैनेज करना नामुमकिन हो गया था. 

घमंड में चूर शाहरुख खान ने कर दी थी गलती

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movie) ने इंटरव्यू में बताया था, वह लिखित परीक्षा दे रहे थे, प्रैक्टिकल दे चुके थे. सोमवार को एग्जाम था और शनिवार के दिन वह लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे. तब उनके प्रिंसिपल आए और कहा, तुम्हें पता है अगर मेरे हाथ में होता तो तुम्हें एग्जाम नहीं देने देता. शाहरुख खान ने आगे बताया कि यह उनके बचपन की हिमाकत, बदतमीजी और घटियापन है. उस समय प्रिंसिपल की बात सुनकर उन्होंने भी गुस्से और इगो में आकर कह दिया था, मैं भी एग्जाम नहीं देना चाहता और फिर वहां से निकल गया.

ये भी पढ़ें: कैसे ‘किंग’ हैं आप…पान-मसाला की एड से छाप रहे पैसे, क्या शाहरुख खान को 12,400 करोड़ कम पड़ गए?

शाहरुख खान की मां ने मंगवाई थी माफी

शाहरुख खान ने आगे बताया था, इसके बाद मां कान पकड़कर प्रिंसिपल के घर ले गईं और माफी मांगने के लिए कहा. तब माफी तो मांगी लेकिन, सिर्फ बोल रहा था. तब मां ने कहा तुम्हें इतना अहंकारी होने की जरूरत नहीं है. किंग खान ने इंटरव्यू में साथ ही बताया, सोमवार को एग्जाम था और रविवार हो गया था. वह पढ़ाई भी नहीं कर रहे थे और फिर मां से कहा, अब नहीं जाऊंगा यहां. अब यहां पढ़ाने जाऊंगा.

शाहरुख खान कहते हैं कि उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा है. उनका कहना था काश उनके पास डिग्री होती. उन्हें बहुत याद आती है और साथ ही कहते हैं कि प्लीज अपनी पढ़ाई कभी मत छोड़ना, क्योंकि अगर पढ़ाई की होती तो यकीन मानिए कितना बड़ा सुपरस्टार होता… 

ये भी पढ़ें: इस महिला के दम पर शाहरुख खान बने हैं बॉलीवुड के बादशाह! 1 नहीं कई फिल्मों में दिया काम

Advertisement