LPG Cylinder:ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। इस बार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये की कटौती की गई है। ये नई दरें 1 जुलाई यानी आज से पूरे देश में लागू होंगी। जिसके बाद आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1665 रुपये हो जाएगी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस कटौती से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को थोड़ी राहत मिल सकती है, जो बड़ी मात्रा में कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर अपनी पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध रहेंगे।
गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने इससे पहले 1 जून को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया था. इस दौरान 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कमी की गई थी. जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1723.50 रुपये हो गई है. जबकि पहले इसकी कीमत 1747.50 रुपये थी।
कीमतों की समीक्षा
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों, रुपये की स्थिति और अन्य बाजार स्थितियों के आधार पर इनके दामों में बदलाव करती हैं. मई 2024 में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी. लगातार दो महीनों में हुई यह कमी बाजार के लिए राहत भरी मानी जा रही है, खासकर रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री जैसे सेक्टर के लिए।