Home > लाइफस्टाइल > हार्ट अटैक नहीं इस मीटर ने ले-ली शेफाली जरीवाला की जान! केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हो जाएं सावधान कहीं आपका भी न लग जाए नंबर, डॉक्टर्स ने चेताया

हार्ट अटैक नहीं इस मीटर ने ले-ली शेफाली जरीवाला की जान! केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हो जाएं सावधान कहीं आपका भी न लग जाए नंबर, डॉक्टर्स ने चेताया

Shefali Jariwala Real Death Reason: कांटा लगा' गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।

Published By: Yogita Tyagi
Last Updated: June 30, 2025 15:46:05 IST

Shefali Jariwala Real Death Reason: कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली का ब्लड प्रेशर तेजी से गिरने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 27 जून को शेफाली के घर पर पूजा आयोजित की गई थी और इस दिन उन्होंने व्रत भी रखा था। दिनभर उपवास के बाद जब रात में उन्होंने खाना खाया, उसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शेफाली ने रखा था व्रत 

जानकारी के मुताबिक, शेफाली ने रविवार को अपने घर पर सत्यनारायण पूजा रखी थी और इस मौके पर व्रत भी रखा। पुलिस को दिए बयान में उनके पति ने बताया कि अगली सुबह शेफाली ने एक दिन पहले का बचा हुआ खाना खाया और थोड़ी देर बाद अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कूपर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, लो बीपी के कारण शरीर के जरूरी अंगों तक पर्याप्त खून और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता। इस स्थिति में दिल, दिमाग और अन्य अंग काम करना बंद कर सकते हैं, जिससे इंसान की जान भी जा सकती है। यही आशंका शेफाली के केस में भी है।

क्या होता है Low BP और कितना खतरनाक?

जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 90/60 mmHg से नीचे चला जाता है तो उसे हाइपोटेंशन या लो बीपी कहा जाता है। इस स्थिति में शरीर कमजोर महसूस करता है, चक्कर आते हैं और कई बार बेहोशी या हार्ट अटैक तक की नौबत आ जाती है। अधिकतर लोग हाई बीपी को खतरनाक मानते हैं, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि लो बीपी भी उतना ही जानलेवा हो सकता है।

क्या थे संभावित कारण?

डॉक्टरों का मानना है कि शेफाली की मौत के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं जैसे व्रत के कारण लंबे समय तक खाली पेट रहना, पानी की कमी, पोषण की कमी और कुछ दवाइयों का असर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली कुछ एंटी-एजिंग मेडिकेशन ले रही थीं, जो बीपी को प्रभावित कर सकती हैं।

लो बीपी से कैसे बचें?

मेडिकल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि लो बीपी से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। साथ ही नमक की उचित मात्रा, नियमित और संतुलित भोजन, कैफीन का सीमित सेवन और स्मोकिंग-शराब से दूरी बनाए रखना चाहिए।शेफाली की अचानक मौत ने यह चेतावनी दी है कि ब्लड प्रेशर चाहे हाई हो या लो, दोनों ही स्थितियों को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर व्यक्ति को नियमित जांच करानी चाहिए और खासतौर पर उपवास या दवा के दौरान शरीर के लक्षणों को गंभीरता से लेना चाहिए।

युद्ध नहीं ये बीमारी लेकर आई तबाही का पैगाम! सावधान, 2030 तक करोड़ों लोगों के शरीर में घुसकर तड़पा-तड़पा कर लेगी जान, केरल से हो चुकी है शुरुआत

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे