Sonam Raghuvanshi 2 Mangalsutras: राजा रघुवंशी हत्या कांड में एक और बड़ा खुलासा हो गया है। पुलिस शिलांग से लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर तक राजा हत्याकांड से जुड़े सभी सबूत जुटाने में लगी हुई है। शिलांग पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश कर रही है। मामले में नया अपडेट यह आया है कि रतलाम से बरामद बैग से सोनम के पास मिले सोने-चांदी के जेवर बरामद हो गए हैं। इसमें दो मंगलसूत्र समेत कई जेवर हैं।
इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस
हत्या से जुड़े सबूत जुटाने के लिए पुलिस शिलांग से एमपी पहुंच गई है। सोमवार को शिलांग पुलिस ने राजा के भाई विपिन को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने बुलाया। पुलिस ने रतलाम से जब्त बैग में मिले सोने-चांदी की पहचान के लिए विपिन को बुलाया है। बताया जा रहा है कि बैग में दो मंगलसूत्र समेत कई अन्य जेवर मिले हैं। यह वही आभूषण है जो राजा के परिवार ने सोनम को उसकी शादी के समय दिया था। सोनम को 15-16 लाख रुपये के आभूषण चढ़ाए गए थे
इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि शिलांग पुलिस ने हमें यह जानने के लिए बुलाया था कि शादी में कितने आभूषण चढ़ाए गए और किस तरह के आभूषण थे। विपिन रघुवंशी ने बताया कि मैंने आभूषण से जुड़ी फोटो शिलांग पुलिस के साथ शेयर की है। हालांकि बैग में कितने आभूषण मिले, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि शिलांग पुलिस ने अभी आभूषण नहीं दिखाए हैं, लेकिन राजा सोनम के कहने पर सोने की चेन पहनकर गए थे। हमने शादी में करीब 15-16 लाख रुपये के आभूषण चढ़ाए थे। जिसमें मिनी मंगलसूत्र, 6 अंगूठियां, हार, रानी हार, कंगन, मांग टीका, चेन और अन्य आभूषण शामिल थे।
सोनम के पास मिले दो मंगलसूत्र
विपिन ने बताया कि मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमें शिलांग पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई खामी नजर नहीं आती। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या सोनम के भाई गोविंद से पूछताछ की जाए या नहीं, यह पुलिस तय करेगी। इंदौर पुलिस ने बताया कि रतलाम से बरामद सोने-चांदी के जेवरातों में दो मंगलसूत्र भी शामिल हैं। मंगलसूत्र मिलने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं कि सोनम के पास जो मंगलसूत्र था, उनमें से एक राजा का था और दूसरा किसका था।