Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवालाकी मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री गुमसुम सी हो गई है। दरअसल, इस एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया । इनकी मौत के खबर के बाद बिगबॉस का भी हर कंटेस्टेंट गहरी सोच में चला गया। वहीँ अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि शेफाली की मौत का क्या कारण है। जानकारी के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था, अब इंतजार है तो सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स का।
बताई थी पूरी कहानी
मौत से कुछ समय पहले ही शेफाली पारस के पॉडकास्ट में पहुंची थी। जिस पॉडकास्ट में पारस ने उनकी मृत्यु से पहले ही दावा कर दिया था। पॉडकास्ट में शेफाली ने सबसे पहले अपनी बीमारी मिर्गी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान शेफाली ने साफ तौर पर कहा, “मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। इसकी वजह से आप इससे बीमार हो सकते हैं। मेरे साथ पहली बार ऐसा 15 साल की उम्र में हुआ था। वहीँ फिर शेफाली ने बताया कि उन्होंने स्टूडियो से खुद को ठीक किया है। इसके बाद पारस ने पूछा कि क्या आपने या आपके माता-पिता ने ज्योतिष से इस बारे में कुछ बात की?
पारस ने दिया था सिग्नल
इसके जवाब में शेफाली ने कहा कि उनके पिता इन सब पर भरोसा नहीं करते। वो मानते हैं कि जब बच्चा पैदा होता है तो वो अपनी किस्मत खुद लिखता है। इसके बाद पारस ने उनसे कहा, “आपको जो परेशानी हुई है वो आपके दिमाग से जुड़ी न्यूरोलॉजी की परेशानी है, मैंने अभी आपकी कुंडली देखी है, आपके 8वें घर में चंद्र, बुध और केतु बैठे हैं.”जब चंद्रमा और केतु एक साथ हों तो यह सबसे अशुभ होता है। 8वां भाव ब्रेकअप, अचानक मौत, रहस्यमयी राज, पूर्व मित्र से जुड़ी निदिया को दर्शाता है। चंद्रमा और केतु आपके लिए अशुभ हैं और साथ में बुध भी है। ये सभी न्यूरोलॉजिकल लेबल देते हैं।