Home > मनोरंजन > ‘नंगपने पर क्यों नहीं उठ रही आवाज’, खुशी मुखर्जी की नंगी टांगे देख तिलमिलाई फलक नाज, मारा ऐसा डायलॉग, पूरी इंडस्ट्री के उड़े होश

‘नंगपने पर क्यों नहीं उठ रही आवाज’, खुशी मुखर्जी की नंगी टांगे देख तिलमिलाई फलक नाज, मारा ऐसा डायलॉग, पूरी इंडस्ट्री के उड़े होश

Khushi Mukharjee: अक्सर खुशी की सोशल मीडिया पर कई अजीब और हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं, वहीँ अब इनके ब्लैक ऑउटफिट पर बिग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज ने खुशी का नाम लिए बिना उनके ड्रेस पर एक ऐसा वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने सरकार से जवाब माँगा है।

Published By: Heena Khan
Last Updated: June 29, 2025 12:09:12 IST

Khushi Mukharjee: उर्फी जावेद को भी मात देने वाली खुशी मुखर्जी इस समय चर्चाओं में हैं, आप सोच रहे होंगे कि उनके इतना मशहूर होने की क्या वजह है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी रिवीलिंग आउटफिट हैं। अक्सर खुशी की सोशल मीडिया पर कई अजीब और हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं, वहीँ अब इनके ब्लैक ऑउटफिट पर बिग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज ने खुशी का नाम लिए बिना उनके ड्रेस पर एक ऐसा वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने सरकार से जवाब माँगा है।

क्यों भड़की फलक नाज 

वहीँ आपको बता दें फलक नाज का एक वीडियो सामने आने के बाद खुशी ने पॉडकास्ट में उन्हें गाली भी दी थी। हालांकि एक बार फिर फलक ने खुशी के कपड़ों पर टिप्पणी की है और सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। हाल ही में खुशी ने ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुशी हवा के कारण पैपराजी के सामने अपने प्राइवेट पार्ट्स छिपाती नजर आईं। फलक ने पैपराजी पर उन्हें ढकने को लेकर गुस्सा भी जताया है।

ख़ुशी को लेकर क्या बोलीं फलक 

हाल ही में फलक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने इनडायरेक्ट तरीके से सड़कों पर स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने और खुशी के इस तरह से नजर आने पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। इस बीच  फलक ने खुशी का नाम डायरेक्ट नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जैसा कि आप सबको याद होगा कि मैंने दीदी के ऊपर एक वीडियो बनाया था। अब यहां पर न बात दीदी से बहुत ज्यादा आगे जा चुकी है। 

कुत्तों से कर डाली तुलना 

इस दौरान फलक ने आगे कहा कि ये किसी XYZ व्यक्ति के बारे में नहीं है। ये कुछ ऐसा है जो मैं सरकार से पूछना चाहती हूं। मैं जो जानना चाहती हूं वो ये है कि गली में घूम रहे कुत्तों को लेकर इतना बवाल होता है कि जुर्माना लगता है, हम उन्हें खाना नहीं खिला सकते। 50 चीजें होती हैं, लोग सवाल उठाते हैं। मुझे ये समझाइए, प्लीज समझाइए कि दीदी आज ऐसे कपड़े पहनकर सड़क पर क्या कर रही हैं, जो वीडियो आज वायरल हो रहा है। अब ये दीदी के बारे में नहीं है।अब ये कुछ ऐसा है जो स्वीकार्य नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित