Home > मनोरंजन > आंखों में आंसू, चेहरे पर मातम… शेफाली जरीवाले के पार्थिव शरीर को रोते बिलखते अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे पति पराग, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

आंखों में आंसू, चेहरे पर मातम… शेफाली जरीवाले के पार्थिव शरीर को रोते बिलखते अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे पति पराग, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली जरीवाला की कुल नेट वर्थ एक मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय करेंसी में करीब 8.54 करोड़ रुपये के बराबर है।

By: Shubahm Srivastava | Published: June 28, 2025 7:10:14 PM IST



Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला ने शुक्रवार को मुंबई में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आईं अभिनेत्री का 42 साल की उम्र में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज यानी 28 जून 2025 को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा। शेफाली जरीवाला के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया उनका पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल से उनके आवास पर लाया गया।

कैसे हुई शेफाली की मौत?

दरअसल, शेफाली जरीवाला पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए पाना इलाज  करवा रही थी, जिससे शक था कि, उसी इलाज के रिएक्शन की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। लेकिन शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि, शेफाली एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी। डॉक्टर ने आगे बताया की एंटी एजिंग का मलतब है जवान दिखने के लिए किया जाने वाला इलाज।  

उन्होंने कहा, शेफाली दो तरह की दवाइयां ले रही थी जिसमे विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां शामिल हैं। डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई संबंध नही है ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है। इसके बाद ये शक पूरी तरह खत्म हो चुका है। 

करोड़ों की थी नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली जरीवाला की कुल नेट वर्थ एक मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय करेंसी में करीब 8.54 करोड़ रुपये के बराबर है। उन्होंने काफी समय से किसी बड़ी फिल्म में काम नहीं किया था, फिर भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई। वह रियलिटी शो और लाइव परफॉरमेंस में नजर आती थीं, जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई होती थी।

‘नम आंखें, मायूस चेहरा…’ शेफाली जरीवाला की मौत पर बिलख-बिलखकर रोने लगे हिंदुस्तानी भाऊ! बोले- मेरी बेटी… वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

‘बस करो…’ आखिर क्यों जरीवाला के पति को जोड़ने पड़े हाथ? मीडिया के सामने कही ऐसी बात सीधा घूमेगी शक की सुईं!

Advertisement