Home > मनोरंजन > ‘नम आंखें, मायूस चेहरा…’ शेफाली जरीवाला की मौत पर बिलख-बिलखकर रोने लगे हिंदुस्तानी भाऊ! बोले- मेरी बेटी… वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

‘नम आंखें, मायूस चेहरा…’ शेफाली जरीवाला की मौत पर बिलख-बिलखकर रोने लगे हिंदुस्तानी भाऊ! बोले- मेरी बेटी… वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Hindustani Bhau On Shefali Jariwala: 'कांटा लगा' फेम और 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।

Published By: Yogita Tyagi
Last Updated: June 28, 2025 15:09:19 IST

Hindustani Bhau On Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। एक हंसती-खेलती जिंदगी अचानक खत्म हो जाने से न सिर्फ मनोरंजन जगत, बल्कि उनके करीबी दोस्त और परिवार भी गहरे सदमे में हैं। इस दुख की घड़ी में उनके राखी भाई और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक बेहद भावुक नजर आए।

भावुक वीडियो वायरल 

विकास पाठक ने एक वीडियो में कहा कि शेफाली सिर्फ उनकी बहन नहीं, बल्कि उनकी बेटी जैसी थीं। शेफाली हर रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती थीं और दोनों के बीच बेहद करीबी रिश्ता था। भावुक विकास ने कहा, “जो साल में दो-तीन बार फोन जरूर करती थी, रक्षाबंधन और गणपति के समय… अब वही नाम मोबाइल में रह जाएगा, फोन नहीं आएगा।” वीडियो में उनकी आंखें नम थीं और आवाज भारी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कैसे बने भाई-बहन 

शेफाली और विकास की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ के घर में हुई थी। दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आए थे और घर के अंदर ही उनका रिश्ता भाई-बहन में बदल गया। शो से बाहर आने के बाद भी यह रिश्ता कायम रहा। 5 फरवरी 2020 को शेफाली ने विकास के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और कैप्शन में ‘फैमिली’ लिखा था। यह तस्वीर अब उनकी यादों का हिस्सा बन चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित