Home > मनोरंजन > पति ने ही बनाई थी शेफाली जरीवाला की जिंदगी जहन्नुम, मरने से पहले खोले थे सभी काले कारनामे, जानकर फट जाएगा कलेजा

पति ने ही बनाई थी शेफाली जरीवाला की जिंदगी जहन्नुम, मरने से पहले खोले थे सभी काले कारनामे, जानकर फट जाएगा कलेजा

Shefali Jariwala: फेमस एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की मृत्यु के बाद उनसे जुड़े कई हैरान कर देने वाले राज सामने आ रहे हैं। जरीवाला पने गाने कांटा लगा से मशहूर हुईं और 2000 के दशक की पसंदीदा आइकन बन गईं

By: Heena Khan | Published: June 28, 2025 12:45:45 PM IST



Shefali Jariwala: फेमस एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की मृत्यु के बाद उनसे जुड़े कई हैरान कर देने वाले राज सामने आ रहे हैं। जरीवाला पने गाने कांटा लगा से मशहूर हुईं और 2000 के दशक की पसंदीदा आइकन बन गईं, वहीँ इनका शुक्रवार को मुंबई में 42 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया। उनकी मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। जानकारी के मुताबिक, उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले पति से तलाक ले चुकी थी जरीवाला 

हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि पराग से शादी करने से पहले शेफाली ने मशहूर म्यूजिकल जोड़ी मीट ब्रदर्स के गायक हरमीत सिंह से शादी की थी। इस जोड़े ने 2004 में शादी की थी, लेकिन भावनात्मक उथल-पुथल के बाद 2009 में उनकी शादी टूट गई। एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने तलाक के बारे में खुलकर बात की और बताया कि हरमीत के साथ अपनी शादी के दौरान उन्हें ‘मानसिक हिंसा’ का सामना करना पड़ा।

जाहिर किया दर्द 

उन्होंने मीडिया से बातचीत कर इस बात का खुलासा किया था, और कहा था कि, यह समझना बहुत ज़रूरी है कि आपकी सराहना नहीं की जा रही है। हर तरह की हिंसा शारीरिक नहीं होती। बहुत सारी मानसिक हिंसा भी होती है और आप अपने जीवन में बहुत दुखी होते हैं। मुझे लगता है कि मैं अपने लिए फ़ैसला इसलिए ले पाई क्योंकि मैं स्वतंत्र थी। मैं अपना पैसा खुद कमा रही थी।

Advertisement