Home > शिक्षा > RPSC AE 2025: RPSC ने जारी किए प्रश्नपत्र, PDF ऐसे करें डाउनलोड

RPSC AE 2025: RPSC ने जारी किए प्रश्नपत्र, PDF ऐसे करें डाउनलोड

RPSC AE Prelims Question Paper 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र जारी कर दी है. यह भर्ती प्रक्रिया इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं में कुल 1,014 पदों को भरने के लिए आयोजित हो रही है.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 8, 2025 1:39:11 AM IST



RPSC AE Prelims Question Paper 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड काॅम्पिटिटेटिव (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में कुल 1,014 पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28, 29 और 30 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान (GK And GS) शामिल था. जो सभी उम्मीदवार के लिए समान था. और विशिष्ट शाखाओं  सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कृषि इंजीनियरिंग के प्रश्न पत्र भी शामिल था. तीन दिवसीय परीक्षा 160 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.

कब-कब हुआ परीक्षा

पहले दिन 28 सितंबर को सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया गया था. इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया था. दूसरे दिन 29 सितंबर को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया. तीसरे दिन 30 सितंबर को एग्रीकल्चरल (Agriculture) इंजीनियरिंग का पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया गया.

कॉलेजों के 5 हजार लेक्चरर्स की नौकरी खतरे में आ सकती है, UGC ने कहा क्वालिफाइड होना है जरूरी, PhD के लिए मिलेगा समय

राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र कैसे डाउनलोड करें.

  • सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘समाचार और कार्यक्रम’ अनुभाग पर जाएं.
  • यहां ‘Question Papers’ लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी शिफ्ट और विषय के अनुसार प्रश्नपत्र लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर PDF फाइल ओपन हो जाएगी.
  • अब आप इस फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Advertisement