एशिया कप में अपने बल्लेबाजी से पाकिस्तान के गेंदबाजों को पानी पिलाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बहन की आज शादी हो रही है. कोमल अभिषेक शर्मा की इकलौती बहन है. लेकिन अभिषेक शर्मा इस शादी में शामिल नहीं होंगे. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
भाई से बेहद प्यार करती हैं कोमल शर्मा
बता दें कि अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा अक्सर अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. चाहे IPL हो या कोई ICC का टूर्नामेंट कोमल शर्मा हमेशा अपने भाई को चीयर करते नजर आती हैं. वो एशिया कप के दौरान भी भाई अभिषेक शर्मा के सपोर्ट करने के लिए दुबई में थी. अब लोग हैरान हैं कि इतनी प्यार करने वाली बहन के शादी में आखिर अभिषेक शर्मा शामिल क्यों नहीं होंगे.
ICC T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड के लिए 2 और टीमों ने किया क्वालिफाई, 17 टीमों के नाम हुए पक्के
शादी में क्यों शामिल नहीं होंगे अभिषेक शर्मा ?
बता दें कि अभिषेक शर्मा का पूरा परिवार ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा है. देश-दुनिया के कई बड़ी हस्तियां शादी में आएंगी. लेकिन अभिषेक इस शादी में शरीक नहीं होंगे. क्योंकि
अभिषेक शर्मा शहर छोड़कर कानपुर आ चुके हैं. जहां इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अनऑफिशियल वनडे मैच होना है. नेशनल ड्यूटी के चलते अभिषेक ने अपनी सगी बहन की शादी छोड़ने का फैसला लिया है.
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी कमेंटेटर ने किया इतिहास का सबसे बड़ा कांड, सुन हर भारतीयों का खौल उठेगा खून!
हल्दी और मेहंदी में हुए थे शामिल
बता दें कि अभिषेक शर्मा हल्दी और मेहंदी समारोह जैसे समारोहों में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में उन्हें खूब एन्जॉय करते हुए देखा गया. लेकिन अब वह इंडिया ए टीम में शामिल हो गए हैं. शादी में जहां सब लोग शादी का जश्न मना रहे थेवहीं अभिषेक मैदान पर पसीना बहा रहे थे. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने परिवार से ज़्यादा राष्ट्रीय कर्तव्य को चुना है.