UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। जिसके बाद घायल प्रेमिका को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के के बाद उसे गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मुगलसराय कोतवाली के नई बस्ती इलाके में गुरुवार को प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में 25 साल के संजय सोनकर ने 20 साल की सबिया के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इलाके के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को आता देख आरोपी संजय सोनकर मौके से भाग गया।
गर्लफ्रेंड को मारकर की आत्महत्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के दौरान सबिया घर पर अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता बाजार गए हुए थे। वहीं फिर घटना के बाद संजय सोनकर मुगलसराय से वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया और कुछ देर बाद उसने भी उसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।
जानिये पूरा मामला
वहीं पुलिस ने घटना के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गाँव में तनाव का माहौल है जिसकी वजह से पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है। चंदौली के एसपी आदित्य लांगहे ने इस बात की जानकारी दी है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती को गोली मार दी गई है और गोली चलाने वाला उसका X प्रेमी है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में लग गई. वहीं फिर घरवालों ने जानकारी दी है कि वो घर के बाहर थे। गोली की आवाज़ सुनकर अंदर आए तो देखा कि संजय सबिया को गोली मारकर भाग रहा है। उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। संजय पहले से ही सबिया को परेशान कर रहा था। सबिया ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वो गुस्से में था. जिसके बाद युवक ने ये बड़ा कदम उठाया।
‘गुप्ता’ के साथ गोलियों की रासलीला! खूबसूरत गर्लफ्रेंड ने खून से किया ‘अभिषेक’