PM Modi Gujarat Bhavnagar Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के भावनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी सभा में एक छोटा सा बच्चा अपने हाथ में तस्वीर लेकर खड़ा था. तभी पीएम मोदी की नजर उस बच्चे पर पड़ी. उसके बाद पीएम मोदी कहते हैं कि एक छोटा बालक चित्र बनाकर लाया है कब से खड़ा है, उसके हाथ दुखते होंगे. कोई उसे कलेक्ट कर लें. इसके बाद एक पुलिस कर्मी उस बच्चे के हाथ से वो चित्र ले लेते हैं.
बच्चा हुआ भावुक (child became emotional)
पीएम मोदी की नजर पड़ते ही बच्चा फूट-फूटकर रोने लगता है. ऐसा देखकर पीएम मोदी कहते हुए नजर आते हैं कि चलो बेटा तुम्हारा चित्र मिल गया, रोने की जरूरत नहीं है. अगर उस चित्र में तुम्हारा पता लिखा होगा तो मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा. इसके बाद पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठती है. आगे पीएम मोदी कहते हैं कि इन छोटे-छोटे बच्चों का प्यार इससे बड़ी जीवन की पूंजी क्या हो सकती है.
भावनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे पीएम मोदी (PM Modi addressing a public gathering in Bhavnagar)
भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वह है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता. आज भारत ‘विश्वबंधु’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है. दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है. यह भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है, और हमें मिलकर इस निर्भरता के दुश्मन को हराना होगा. हमें यह हमेशा दोहराते रहना चाहिए.
विदेशी निर्भरता कम करने पर दिया जोर (Emphasis was placed on reducing foreign dependence)
विदेशी निर्भरता जितनी ज्यादा होगी, देश की असफलता उतनी ही ज्यादा होगी. विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश आत्मनिर्भर बनना चाहिए. अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारी आत्म-सम्मान को ठेस लगेगी. हम 1.4 अरब देशवासियों के भविष्य को दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ सकते. हम देश के विकास का फैसला दूसरों की निर्भरता पर नहीं छोड़ सकते. हम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को खतरे में नहीं डाल सकते, सौ दुखों की एक ही दवा है और वह है आत्मनिर्भर भारत.
यह भी पढ़ें :-
जल्दी क्यों थमा ऑपरेशन सिन्दूर? एयर चीफ का बड़ा खुलासा
Weather update: यूपी-बिहार में उमस भरी गर्मी का कहर, जानें अपने शहर के मौसम का हाल