Home > व्यापार > जानें एसे धांसू शेयर के बारे में! जिससे 1 लाख रुपये से 74 लाख रुपये बना सकते हैं

जानें एसे धांसू शेयर के बारे में! जिससे 1 लाख रुपये से 74 लाख रुपये बना सकते हैं

एक शेयर आज - कल तेजी से ऊपर जा रहा हैं और कंपनी का कारोबार भी तेज़ी से ऊपर बढ़ रहा हैं. इस सब को देखते हुए भविष्य में और अच्छी योजनाएं बनाई जा सकती हैं. चुका है और आगे की संभावनाएं भी कम नहीं हैं.

By: Anshika thakur | Published: September 20, 2025 1:16:20 PM IST



Multibagger Stock: एलीटकॉन इंटरनेशनल ( Elitecon International ) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार खुलते ही शुक्रवार को शेयर सीधे 5% ऊपर पहुंच गई थी. एक साल में इस तंबाकू कंपनी के स्टॉक का भाव 2.51 रुपये से 185.85 रुपये तक बढ़ गई. इस दौरान इस शेयर से 7304.38% का शानदार रिटर्न मिला है. स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 16,757% और पांच सालों में 17,600% बढ़ोतरी की है. एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर उपलब्ध हैं. कंपनी का मार्केट वैल्यू  29,708.12 करोड़ रुपये है. इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश करने पर आज उसकी कीमत करीब 74 लाख रुपये करीब हो गई होती.

क्‍या काम करती है कंपनी?

2021 से एलीटकॉन इंटरनेशनल देश और दुनिया स्तर पर तंबाकू उद्योग में सिगरेट, धूम्रपान मिश्रण, शीशा औसे जुड़े सामान का उत्पादन और बिक्री कर रही है. कंपनी यूएई, सिंगापुर, हांगकांग और ब्रिटेन जैसे कई विदेशी बाजारों में अपना कारोबार करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ाकर अब चबाने वाला तंबाकू, स्नफ ग्राइंडर, माचिस और पाइप जैसे नए सामान बनाने की तैयारी में है.

कंपनी ने सिगरेट के लिए इनहेल, शीशा के लिए अल नूर और धूम्रपान मिश्रण के लिए Gurh Gurh जैसे ब्रांड लॉन्च किए हैं. एलीटकॉन की नेट सेल्स जून 2025 में 199.23 करोड़ रुपये रही. जून 2024 में सेल्स 49.56 करोड़ रुपये रही थी. यानी इसमें 301.98% की की तेजी आई है.

20 September 2025 के ताजा Gold rate आपके शहर में क्या हैं

जून 2025 में खत्‍म तिमाही में कंपनी का कुल लाभ  20.41 करोड़ था. जून 2024 में यह 4.54 करोड़ रुपये था. इस प्रकार इसमें 349.86% की बढ़ोतरी हुई है. जून 2025 में EBITDA 20.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. जून 2024 में यह 4.93 करोड़ पहुंच गया था. इस प्रकार इसमें 324.34% की वृद्धि हुई है.

जानें क्या काम करते हैं भारत के सबसे अमीर 7 लोग

Advertisement