UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस खौफनाक घटना के बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, पूरा मामला ये है कि अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने सारी हदें पार कर दी, पहले उसने अपनी पत्नी के बाल उस्तरे से काटे और फिर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगाने की कोशिश की. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार और बच्चों ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला की जान बचाई. बाद में पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
इस पूरे मामले में पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वो किसी बात को लेकर उस पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता था. बुधवार रात करीब 11 बजे फोन पर किसी और से बात करने के शक में पति काफी गुस्से में आ गया. महिला की शिकायत में कहा गया कि पति ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की. इसके बाद वह उस्तरा लेकर आया और पीड़ित महिला के बाल जबरन काटकर उसे गंजा कर दिया. इतना ही नहीं, उसने महिला पर केरोसिन (पेट्रोल) डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार और तीन बच्चे दौड़े और किसी तरह उसे बचाया और पुलिस को बुलाया.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, शुक्रवार को जब पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही थी, तभी महिला थाने पहुंच गई और अपने पति के समर्थन में खड़ी हो गई. उसने आरोपों को पारिवारिक मामला बताकर कोई भी सख्त कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. महिला के बयान बदलने के बाद आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि महिला की शादी करीब 12 साल पहले नगीना देहात क्षेत्र के इरशाद नाम के युवक से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. फिलहाल, महिला ने परिवार की खातिर अपने पति को “अभयदान” दे दिया है, लेकिन यह घटना समाज और कानून दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है.
यह भी पढ़ें :-