Armaan Malik Breaks Silence on Amaal: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड आज रात आने वाला है। इस बार के वीकेंड के वार में खूब धमाल देखने को मिलने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान आज म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Malik) की क्लास लेते नजर आएंगे। क्योंकि इस पूरा हफ्ता सिर्फ अमाल ने सोते हुए निकाला है। इस बीच कंपोजर के भाई अरमान (Armaan Malik) ने उन्हें लेकर प्रतिक्रिया दी है।
असमान मलिक ने किया भाई को सपोर्ट
असमान मलिक ने अपने भाई के सपोर्ट में पोस्ट कर कहा कि-इस तरह के रियलिटी शो हमेशा से ही नए-नए विवादों को जन्म देते है। इसी कारण वह इस तरह के शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। क्योंकि हर समय उन पर कड़ी नजर रखी जाती है। इसके साथ ही, उन्होंने अमाल को लेकर आगे कहा कि- अमाल नकारात्मकता को खुद संभाल सकते हैं।
The show is such. Why do you think I was not for it ? But that’s okay if there’s anyone who can handle toxicity like a boss it’s him 😎 https://t.co/it6fdo47sx
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) September 6, 2025
फैन्स ने पूछे सवाल
दरअसल, एक एक्स यूज़र ने पोस्ट कर लिखा- कभी-कभी मुझे अमाल के इर्द-गिर्द इतनी नकारात्मकता देखकर बहुत बुरा लगता है, जब से उसने बिग बॉस के घर में कदम रखा है, लोग उसे जानते ही नहीं हैं और वह कैसा इंसान है, लोग उसे बेवजह गलत समझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग देख पाएंगे कि असली अमाल कौन है। अरमान मलिक ने जवाब दिया, यह शो ऐसा ही है। आपको क्या लगता है कि मैं इसके लिए क्यों नहीं था? लेकिन कोई बात नहीं, अगर कोई है जो जहरीलेपन को बॉस की तरह संभाल सकता है, तो वह वही है।वहीं एक अन्य एक्स यूजर ने बताया- कुछ लोग अमाल भाई को निशाना बना रहे हैं? बिग बॉस की वजह से यह इतना दुखद क्यों है! इसका जवाब देते हुए अरमान ने लिखा, लक्ष्य तो हम सबको करते हैं कोई न कोई, कुछ फर्क नहीं पड़ता। शांत होकर, आगे बढ़ें।
कैमरा के सामने एक्ट्रेस ने ऐसी जगह से खींची ड्रेस, जाने-अनजाने में दिख गया ‘प्राइवेट पार्ट’
सलमान लगाएंगे अमाल की क्लास
बता दें कि बिग बॉस सीजन 19 के आने वाले एपिसोड में, होस्ट सलमान खान सभी को सबक सिखाते नज़र आ रहे हैं। अमाल मलिक से लेकर गौरव खन्ना, नेहल चुडसामा और अशनूर कौर तक। हाल ही में इस रियलिटी शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सलमान अमाल से शो के दौरान ज़्यादा सोने के लिए सवाल करते और उन्हें जागने के लिए कहते नजर आए।
सोने चाँदी से सजा अरब किनारे खड़ा Shilpa Shetty का 100 करोड़ का शाही घर बना 60 करोड़ की ठगी का मामला!