Jyotiraditya Scindia: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के लिए कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को इशारों-इशारों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह पार्टी चरित्रहीन हो गई है।
कांग्रेस का नाम लिए बिना सिंधिया ने इंदौर में कहा कि पार्टी चरित्रहीन हो गई है। उन्होंने कहा, ‘राजनीति हो या जीवन, इसमें कुछ स्तर तो होता ही है। जब स्थिति स्तरहीन हो जाती है और सारी मर्यादाएँ टूट जाती हैं, तो उस संगठन या उस व्यक्ति या उस पार्टी का क्या होता है, यह देश की जनता ने (कांग्रेस) दिखा दिया है।’
#WATCH | जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा, “कांग्रेस 130 साल से संयम, संस्कारों और अनुशासन वाली पार्टी है… मैं ऐसे शब्दों की भर्त्सना करता हूं… जिस व्यक्ति ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, उसका हमारी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।… pic.twitter.com/evMw7awMGA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
Maratha aarakshan: मराठा आरक्षण देने पर राजी हुई महाराष्ट्र सरकार, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?
एक माँ के लिए गलत शब्दों का प्रयोग- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम अपने देश को भारत माता कहकर संबोधित करते हैं। ऐसे में एक मां के लिए गलत शब्दों के इस्तेमाल की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।’ सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु के रूप में स्थापित होने की ओर अग्रसर है, हालाँकि आज भी भारत के अंदर कुछ ऐसी ताकतें मौजूद हैं, जो देश के अस्तित्व को मिटाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि अपने हज़ारों वर्षों के इतिहास में भारत हमेशा ऐसी शक्तियों को परास्त करके एक सितारा बनकर उभरा है और आगे भी इसी तरह एक सितारा बनकर उभरता रहेगा।
वर्ष 2027 तक जर्मनी को पीछे छोड़ देंगे
केंद्रीय मंत्री ने बीते तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 7.80 % तक पहुंचने का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘हम जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गए हैं और वर्ष 2027 तक हम जर्मनी को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएँगे।’
मां पर टिप्पणी को लेकर भावुक हुए PM मोदी, फिर ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठीं Mahua Moitra, कह डाली बड़ी बात