Budh Nakshatra Gochar: बुध ग्रह हर 15 दिनों में दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। इसी कारण एक बार फिर बुध 30 अगस्त को शाम 4 बजकर 48 मिनट पर सिंह राशि में एंट्री लेने जा रहा है। बुध मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे। माना जाता है कि यह नक्षत्र केतु ग्रह के अधिपत्य में आता है। साथ ही यह पितरों तथा आध्यात्मिक शक्ति का प्रतिनिधित्व भी करता है। इसे बुद्धि, वाणी, व्यापार और तर्क का कारक भी माना जाता है।
बुध का इस नक्षत्र में गोचर करने से मानसिक और बौद्धिक स्तर पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसी के साथ इस गोचर से कई राशियों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है। ऐसे में किन राशियों के जातकों को करियर, धन और घर की सुख शांति में लाभ मिलने वाला है। इस गोचर से उन्हें कई और चीजों में भी लाभ मिलने के संकेत है।
वृषभ राशि
- मानसिक और भावनात्मक स्तर पर राहत
- छिपी बातें या भावनाएं खुलकर सामने आने की संभावना
- मन की बात बिना किसी झिझक के कहने में सक्षम होंगे
- पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा
- आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकेंगे
- सोचने की क्षमता भी बेहतर होगी
- क्रिएटिव फील्ड या संचार संबंधित कामों में सफलता
सिंह राशि
Ganesh Chaturthi 2025: आखिर कहां है गणपति का असली सिर? पौराणिक मान्यता पढ़कर आप रह जाएंगे दंग