Home > दिल्ली > दिल्ली की रामलीला कमेटी ने हज एवं कावड़ की तर्ज पर निशुल्क बिजली देने की मांग की रेखा सरकार से

दिल्ली की रामलीला कमेटी ने हज एवं कावड़ की तर्ज पर निशुल्क बिजली देने की मांग की रेखा सरकार से

दिल्ली में हर साल धूमधाम से रामलीला का मंचन होता है, लेकिन, इस बार, रामलीला कमेटी के सदस्यों ने रेखा सरकार से हज एवं कावड़ की तर्ज पर आर्थिक मदद की मांग है। दरअसल,श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने LG विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है

By: Mohammad Nematullah | Published: August 25, 2025 2:51:57 PM IST



विवेक प्रकाश की रिपोर्ट, दिल्ली में हर साल धूमधाम से रामलीला का मंचन होता है, लेकिन, इस बार, रामलीला कमेटी के सदस्यों ने रेखा सरकार से हज एवं कावड़ की तर्ज पर आर्थिक मदद की मांग है। दरअसल,श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने LG विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि हज और कावड़ की तर्ज पर दिल्ली की रामलीला कमेटी को निशुल्क बिजली,  मोबाइल टॉयलेट, आर्थिक सहयोग दिया जाए| उन्होंने ने यह भी बताया कि मुगल काल से दिल्ली की रामलीलाओं को सभी सुविधा निशुल्क मिलती रही हैं, आज भी रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला  को दिल्ली नगर निगम बिजली, पानी अन्य सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराता है| प्रभु श्री राम की लीलाओं में बहुत आस्था है, जो सदियों से चली आ रही है न केवल दिल्ली पूरे विश्व के अंदर रामलीलाओं का मंचन किया जाता है| रामलीलाएं हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं, इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत हैं|

BJP President: इनमें से कौन बनेगा BJP का नया अध्‍यक्ष? जोधपुर में होने वाली RSS की बैठक में नाम होगा फाइनल

सुभाष गोयल ने क्या बताया

वहीं, श्री रामलीला महासंघ के महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि रामलीला मंचन समारोह 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, दशहरा पर 2 अक्टूबर को पूरे देश में संपन्न होगा| प्रभु श्री राम की रामलीला पूरे उत्साह से भव्य होगी | रामलीला केवल श्रद्धा का विषय नहीं, बल्कि, यह एक ऐसी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है जो मर्यादा, भाईचारा, प्रेम, सौहार्द और एकता के देती हैं, रामलीला के मंचन से लोग प्रभु राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेते हैं और अपने बच्चों को भी उत्तम संस्कार प्रदान करते हैं। सरकार सहयोग देगी, तो आने वाले समय में प्रभु राम के आदर्शों का प्रचार-प्रसार और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा, जिससे समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का वातावरण और मजबूत होगा।

तैयारी जारी है

इसके अलावा,पूरी दिल्ली में छोटी- बड़ी 500 से ज्यादा रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है। इनमें सबसे प्रमुख चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के लाल किले, रामलीला मैदान और पश्चिमी दिल्ली के द्वारका समेत कई शामिल हैं। दिल्ली में होने वाले इन रामलीलाओं के लिए जमीन का आवंटन DDA और MCD करती है। इसलिए, कमेटी के सदस्यों ने इनसे 45 दिन पहले मुफ्त में जमीन आवंटित करने की अपील की है। साथ ही, मेले ग्राउंड की साफ सफाई और कीटनाशकों का छिड़काव समय समय पर होता रहे । इतना ही नहीं, ये भी कई मौकों पर देखा गया है कि अधिकारियों और मनोरंजन संचालक की मिलीभगत से मेला ग्राउंड पहले बुक कर लेते हैं और रामलीला आयोजकों से मनमानी पैसे ऐंठते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस से निकाले गए राहुल, पीछे की वजह जान रह जाएंगे दंग, राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

Advertisement