PM Modi talks Vladimir Putin: अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमिरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग के बाद बीते सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से बातचीत की। यह वार्ता मौजूदा वैश्विक हालात, द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों को देखते हुए अहम हो जाती है। बता दें कि यह कोई साधारण बातचीत नहीं थी, और न ही कसी साधारण फ़ोन कॉल पर हुई, बल्कि एक ख़ास हॉटलाइन पर हुई, जो सिर्फ़ विश्व के शीर्ष नेताओं को आपातकालीन और गोपनीय बातचीत के लिए उपलब्ध कराई जाती है। चलिए जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी बिना नंबर डायल किए दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से जिस हॉटलाइन पर बात करते हैं वो क्या होती है।
हॉटलाइन क्या है?
हॉटलाइन एक सीधा संवाद माध्यम है।हॉटलाइन का मतलब पॉइंट-टू-पॉइंट संचार की वह कड़ी है जिस पर कॉल अपने आप पहले से तय नंबर पर लग जाती है। उपयोगकर्ता को किसी अतिरिक्त कार्रवाई की ज़रूरत नहीं होती। फ़ोन पूरी तरह से इसके लिए समर्पित होते हैं और उन्हें किसी भी तरह के रोटरी डायल या की-पैड की ज़रूरत नहीं होती। हॉटलाइन को आप ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, रिंगडाउन या ऑफ-हुक सर्विस के नाम से भी जान सकते हैं। हॉटलाइन नंबर डायल करने के लिए उपयोगकर्ता को कुछ नहीं करना पड़ता। यानी रिसीवर उठाते ही फ़ोन अपने आप कनेक्ट हो जाएगा। इसके लिए नंबर डायल करने की ज़रूरत नहीं होगी। यह सुविधा पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित है।
भारत-रूस हॉटलाइन
भारत और रूस के बीच हॉटलाइन का इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है। दोनों देशों के बीच यह व्यवस्था 1995 में शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक संकट के समय में नेता इसी माध्यम से तुरंत बातचीत करते रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच हुई बातचीत भी इसी प्रणाली के ज़रिए हुई थी।
भारत की किन देशों के साथ हॉटलाइन हैं?
भारत रूस के साथ-साथ अन्य देशों के साथ भी हॉटलाइन स्थापित की हैं। 1971 के युद्ध के बाद, भारत ने परमाणु और सुरक्षा मामलों पर संवाद बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ हॉटलाइन प्रणाली शुरू की थी। इसके साथ ही चीन के साथ भी भारत की हॉटलाइन प्रणाली है। इसके अलावा भारत 2015 में अमेरिका के साथ भी हॉटलाइन प्रणाली शुरू की है।
हॉटलाइन किसी भी देश की कूटनीतिक तैयारी और विश्वसनीय साझेदारी का एक अहम हिस्सा मानी जाती हैं। संकट या आपात स्थिति में, ऐसी सीधी बातचीत विवादों को टालने और रिश्तों को मज़बूत बनाए रखने में मदद करती है।
Giorgia Meloni ने व्हाइट हाउस में बनाए 75 किस्म के मुंह, घुमाई ऐसी आंख, देख घबड़ा गए ट्रंप