Home > विदेश > Trump का चेहरा देखने से पहले Putin का ‘पावर मूव’, भारत को भेजा ऐसा मैसेज, PM Modi संग दोस्ती हुई और गहरी

Trump का चेहरा देखने से पहले Putin का ‘पावर मूव’, भारत को भेजा ऐसा मैसेज, PM Modi संग दोस्ती हुई और गहरी

Putin आज Trump से मिलने वाले हैं और इससे ठीक पहले Russia India के रिश्ते और भी मजबूत हो गए हैं। पुतिन ने PM Modi को एक खास संदेश भेजकर India की जमकर तारीफें कर डाली हैं।

By: Utkarsha Srivastava | Last Updated: August 15, 2025 9:38:16 PM IST



Putin Message To India Before Meeting Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मिलने वाले हैं। ट्रंप लंबे समय से भारत पर सिर्फ इसलिए दबाव बना रहे थे कि रूस से भाव मिले। ट्रंप ने खुद इस बात का दावा किया है कि ‘भारत पर लगाए टैरिफ की वजह से ही रूस बातचीत के लिए तैयार हुआ है’। वहीं, ट्रंप से मुलाकात से ठीक पहले पुतिन ने अपने पावर मूव से फिर साबित कर दिया है कि पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती कितनी गहरी है। पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के पहले भारत को एक खास संदेश भेजा है।

Putin ने India के लिए जारी किया कौन सा संदेश?

दरअसल, रूस के दूतावास ने राष्ट्रपति पुतिन का संदेश जारी किया है, आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर ये संदेश भारत के स्वतंत्रता दिवस को लेकर है। पुतिन ने मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं भेजीं हैं और शुभकामनाओं के साथ ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। पीएम मोदी के साथ गहरी दोस्ती साबित करते हुए पुतिन ने कहा ‘वैश्विक मंच पर भारत को उचित सम्मान मिला रहा है और प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए भारत हमेशा योगदान देता रहा है’।

अलास्का में Trump-Putin मुलाकात पर भारत की नजर, अगर बन गई दोनों नेताओं में बात…तो इंडिया को होगा बड़ा फायदा; जाने कैसे?

PM Modi से कैसे गहरी हुई दोस्ती?

पुतिन ने संदेश में आगे कहा है कि ‘भारत ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में वो सफलता हासिल की है जिसे व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त हुई है’। उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘रूस भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को बहुत अहमियत देता है और आगे जाकर कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की उम्मीद रखता है’।

Trump बोलने लगे भारत की जुबान लेकिन फिर भी मुंह ने नहीं निकला पूरा सच, नया बयान सुनकर पाकिस्तान को लगेगा धक्का!

रूसी राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब वो कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले हैं। ट्रंप कई बार यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को लेकर मास्को को घेरने की नाकाम कोशिशें करते दिखाई दिए हैं, जब बात नहीं बनी तो भारत पर प्रेशर डालकर अमेरिका ने पुतिन को बातचीत के लिए राजी किया। भारत को ये मैसेज पुतिन का ‘पावर मूव’ माना जा रहा है, ये मैसेज है कि भारत और रूस की दोस्ती कितनी गहरी है।

Advertisement